Share This Post

Featured News / महासती डॉ कुमुदलताजी म. सा.

सफलता के लिए जीवन में आत्मविश्वास का होना बहुत जरुरी: साध्वीश्री डाॅ.कुमुदलताजी

सफलता के लिए जीवन में आत्मविश्वास का होना बहुत जरुरी: साध्वीश्री डाॅ.कुमुदलताजी

पैंसठिया मंत्र जाप के एटीएम से निकाला बंपर ड्रा, विजेता बनी चंद्रा गोटावत

बेंगलूरु। जीवन में सफलता पाने के लिए आत्मविश्वास होना अति आवश्यक है। आत्मविश्वास ही सभी सफलताओं की कुंजी है। आत्मविश्वास यानी अपने-आप पर विश्वास। यह कहा अनुष्ठान आराधिका, ज्योतिष चंद्रिका एवं शासनसिंहनी साध्वीश्री डाॅकुमुदलताजी ने। वे मंगलवार को यहां वीवीपुरम स्थित महावीर धर्मशाला में गुरु दिवाकर केवल कमला वर्षावास समिति के तत्वावधान में अपना प्रवचन दे रही थीं।
साध्वीश्री ने आज गुरु दिवाकर दरबार में 33 दिनों पूर्व लीलादेवी मुथा परिवार के सौजन्य से स्थापित किए गए पैंसठिया मंत्र के एटीएम से बंपर ड्रा विजेता चद्रा गोटावत की भी घोषणा की। इस एटीएम में अब तक 27 हजार से अधिक अभिमंत्रित कार्ड श्रद्धालुओें द्वारा जाप करके डाले जा चुके हैं। लाभार्थी परिवार की संतोष जी. मुथा ने साध्वीवृंद की निश्रा में यह भाग्यशाली बंपर ड्रा का कार्ड निकाला।
साध्वीश्री ने दौराने प्रवचन भगवान महावीर एवं बाहूबली सहित दुनिया के अनेक महापुरुषों की संकल्पशक्ति का उदाहरण देते हुए कहा कि हर विजयी व्यक्ति अपनी संकल्पशक्ति अर्थात् आत्मविश्वास से मजबूत बनकर क्षितिज तक पहुंचता है। उन्होंने कहा कि जो किसी संकल्प के साथ अपने कार्य को प्रारंभ करता है वह कभी परास्त नहीं हो सकता है। साध्वीश्री ने कहा कि आत्मविश्वास ही है जो व्यक्ति की बिखरी हुई शक्तियों को संगठित करके उसे दिशा प्रदान करता है।
आत्मविश्वास से मनुष्य की शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक शक्तियों का मात्र विकास ही नहीं होता, बल्कि ये संपूर्ण शक्तियां उसके इशारे पर ही नाचती है। डाॅकुमुदलताजी ने यह भी कहा कि आत्मविश्वास वह उर्जा है, जो सफलता की राह में आने वाली अड़चनों, कठिनाइयों एवं परेशानियों से मुकाबला करने के लिए व्यक्ति को साहस प्रदान करती है। साथ ही साध्वीश्री ने मृत्यु के बोध को जानने की सीख देते हुए कहा कि उसे समस्त प्रकार की जानकारी हो जाती है।
उन्होंने कहा कि पापी की कभी प्रशंसा अथवा अनुमोदना नहीं करनी चाहिए। इससे पूर्व साध्वीश्री महाप्रज्ञाजी ने भजन प्रस्तुत किया। साध्वीश्री डाॅ.पद्मकीर्तिजी ने धर्मप्रभावना बढाने वाले अनूठे एटीएम में 12 पैंसठिया जाप के लाभ बताते हुए कहा कि 24 तीर्थंकरों की आराधना किए हुए यह कार्ड नवनिर्मित मकान की नींव के लिए सौभाग्यशाली श्रद्धालु को प्रदान किए जाएंगे, जिससे वह मकान पूर्ण आध्यात्मिक एवं अनेक शक्तियों से उजार्वान रहेगा।
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व हैदराबाद एवं चेन्नई में भी इसी प्रकार का एटीएम स्थापित किया गया था। साध्वीश्री राजकीर्तिजी ने कहा कि व्यक्ति के अपने जीवन उंचा उठाने के लिए आत्मविश्वास ही एक मात्र उपाय है। उन्होंने कहा कि जिंदगी एक चुनौती है तथा उसे स्वीकारते हुए बुलंद हौंसलों एवं आत्मविश्वास के साथ ही आगे बढ़ना चाहिए। हर परिस्थिति में जीने वाले इंसान को ही आत्मविश्वासी कहते हैं।
समिति के महामंत्री चेतन दरड़ा ने बताया कि एटीएम ड्रा अवसर पर जैन काॅन्फ्रेंस महिला इकाई की राष्ट्रीय महामंत्री संतोष बोहरा, महिला समिति की अध्यक्षा उषा मुथा, सरला दुगड़, पुष्पा बोहरा, प्रभा खाब्या, रंजना गोलेच्छा व ज्ञानचंद मुथा सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने साध्वीवृंद की निश्रा में समिति के तत्वावधान में आगामी 28-29 सितंबर को होने वाले 24 घंटे के परमात्मा अरिष्टनेमीजी व पाश्र्वनाथजी के महामंगलकारी अनुष्ठान की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जिसमें शहर ही नहीं देश के विभिन्न शहरों से श्रद्धालुओं के आगमन की सूचनाएं मिल रही है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को अनंत चतुर्दशी के अवसर पर चार से पांच पीढ़ी वाले परिवारजनों का सम्मान समिति द्वारा किया जाएगा।
समिति के सहमंत्री अशोक रांका ने बताया कि धर्मसभा में जैन काॅन्फ्रेंस महिला इकाई की पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री सुषमा धाकड़, मुंबई से मेवाड़ नवयुवक मंडल के प्रमुख नरेश लोढ़ा, मेवाड़ संघ के कोषाध्यक्ष नेमीचंद धाकड़, चेन्नई से किशनलाल कोठारी, इचलंकरजी से भरत कटारिया, मैसूरु से मदनलाल दरड़ा, मदनलाल बोहरा, सहित बालोतरा, रतलाम सहित अनेक शहरों व उपनगरों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने साध्वीवृंद के प्रवचन एवं दिव्य मांगलिक श्रवण का लाभ लिया।
रांका ने बताया कि जयजिनेंद्र प्रतियोगिता के विजेताओं में चेनराज मकाणा, वर्षा सफोदिया व कुसुम सुराणा को पुरस्कृत किया गया। सभी का आभार समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र मरलेचा ने जताया।

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Skip to toolbar