नेल्लोर: यह पर रविवार को शहर के राजाजी स्ट्रीट में स्तिथ श्री खेतेश्वर राजपुरोहित समाज भवन में परम पूज्य सद्गुरु श्री श्री तुलछारामजी महाराज का भव्य स्वागत किया गया।
श्री खेतेश्वर ब्रम्हाधाम आसोतरा के अनंत सरीक विभूषित ब्रामऋषि श्री ब्रम्हा सावित्री सिद्ध परम पूज्य सद्गुरु श्री श्री तुलछारामजी महाराज के स्वागत में राजपुरोहित समाज नेल्लोर द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
राजाजी स्ट्रीट में छोटी बालिकाओं द्वारा कलश एवं फूल बरसा कर स्वागत किया जिस में भक्तो की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। गुरु महाराज के जयकारों के साथ भक्तो ने जूमउठे।
शाम को क्लॉथ मरचेंट एसोसिएशन में भजन संध्या का आयोजन किया जिस में भक्ति खेतेश्वर महाराज के भजनों पर जूम उठे। पहिलो बार महाराजी के पधारने पर लोगो मे काफी उत्साह दिख।