तेरापंथ सभा चेन्नई के नेतृत्व में एवं विनोद जी डांगरा के संयोजकीय दायित्व में गुरु दर्शन यात्रा सफलतम एवं अविस्मरणीय रही, सर्वप्रथम पूज्य गुरुदेव एवं साध्वी प्रमुखा श्री जी के प्रति अनंत अनंत कृतज्ञता व्यक्त करते हैं आप श्री की सेवा का समय मिला एवं चेन्नई श्रावक संघ को मंगल पाथेय प्राप्त हुआ, इस यात्रा में संभागी श्रावक समाज का आभार व्यक्त करना चाहूंगा की इस यात्रा की व्यवस्था में सभी का पूर्ण सहयोग रहा, भोजन व्यवस्था मे भोजन व्यवस्थापक सम्मानीय श्री माणकचंद जी मुथा एवं उनकी संपूर्ण टीम का महनीय सहयोग रहा।
तेरापंथ परिषद चेन्नई के अध्यक्ष श्री प्रवीण जी सुराणा उपाध्यक्ष श्री मुकेश जी नवलखा एवं उनकी टीम का श्रम उल्लेखनीय है, सभा के मंत्री श्री प्रवीण जी बाबेल संगठन मंत्री श्री विनोद जी डागा कोषाध्यक्ष श्री अनिल जी सेठिया एवं चातुर्मास व्यवस्था समिति की भोजन विभाग की टीम ने अपनी सेवाओं से इस यात्रा को विशिष्टता प्रदान की।
संपूर्ण यात्रा में संयोजक श्री विनोद जी डांगरा एवं विशेष सहयोग के लिए निवर्तमान अध्यक्ष श्री धर्मचंद जी लुंकड़ का आभार, पुनः सभी को धन्यवाद।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
*विमल चिप्पड*
*अध्यक्ष, तेरापंथ सभा चेन्नई*