चाडवास निवासी, चेन्नई प्रवासी जैन तेरापंथ धर्मसंघ के प्रति पुर्ण समर्पित श्रावक श्रीमान् प्रदीपकुमार बच्छावत (श्री विनय, श्री विवेक बच्छावत के पिताजी) को पुर्ण जागरूकता के साथ परम् पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री महाश्रमण की आज्ञा से 01-07-2019 सोमवार दोपहर 03:41 मिनट पर वरिष्ठ उपासक श्री जयंतीलाल सुराणा व श्री पदमचंद जी आंचलिया ने यावज्जीवन तिविहार संथारा का प्रत्याख्यान करवाया|
इस अवसर पर परिवार जनों के साथ तेरापंथ सभा के अध्यक्ष श्री विमल चिप्पड़, कोषाध्यक्ष श्री अनिल सेठिया उपस्थित थे|