राजस्थान से भी पहुंचे भक्त
चेन्नई. साहुकारपेट में पेरुमाल कोईल गार्डन स्ट्रीट में नवनिर्मित सुंधा माता सहित 13 देवी-देवताओं के मंदिर का संतों के सान्निध्य में प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित हुआ। श्री सुंधा चामुंडा माताजी धाम ट्रस्ट चेन्नई एवं श्री चामुंडा महामंडल चेन्नई के तत्ववाधान में आयोजित महोत्सव में अभिजित मुहूर्त में प्रतिष्ठा हुई। पिछले दिनों राजस्थान के जालोर जिले के सुंधा पर्वत स्थित सुंधा धाम से ज्योति चेन्नई पहुंची थी। महोत्सव में राजस्थान से भी बड़ी संख्या में भक्तगण पहुंचे।
प्रतिष्ठा ब्रह्मधाम आसोतरा के गादीपति संत तुलछाराम, पीपलेश्वर मठ भैंसवाड़ा के रणछोड़ भारती, रविधाम गुजरात के गादीपति सत्यानन्द, कदली मठ के राजा निर्मलनाथ, कृष्णगिरि पीठ के पीठाधीश्वर वसंत विजय महाराज समेत अन्य संतोंं के सान्निध्य में हुई। प्रतिष्ठा महोत्सव के बाद संतों व सहयोगियों का सम्मान किया गया। भीड़ इतनी अधिक थी कि मंदिर के बाहर पांव रखने की जगह नहीं थी। महिलाओं, पुरुषों व बच्चों से समूचा क्षेत्र अटा पड़ा था। इस मौके पर भक्तों ने संतों से आशीर्वाद लिया।
चेन्नई के विभिन्न भागों के साथ ही तमिलनाडु के विभिन्न शहरों एवं आसपास के प्रदेशों से भी भक्तगण समारोह में भाग लेने पहुंचे। इस मौके पर मंदिर परिसर में विशेष सजावट की गई। पंडितों ने मंत्रोच्चार के बीच प्रतिष्ठा विधि-विधान से पूरी करवाई। महोत्सव की पूर्व संध्या पर भक्ति जागरण हुआ जिसमें राजस्थान से आए गायकों ने भक्ति की सरिता बहाई।
महोत्सव में विभिन्न मंडलों का सहयोग रहा। भक्ति संध्या में तमिलनाडु के मत्स्य पालन मंत्री डी. जयकुमार, चेन्नई सेन्ट्रल से सांसद एस.आर. विजयकुमार, तमिलनाडु सूचना आयुक्त आर. प्रतापकुमार, पूर्व सांसद बालगंगा, पूर्व पार्षद आर. अरुलवेल समेत एआईएडीएमकेे के नेताओं ने भी उपस्थिति दर्ज करवाई जिनका सम्मान किया गया। संतों ने धर्म को आचरण में लाते हुए आगे बढ़ते हुए अच्छे सत्कर्म करने की बात कही।
उन्होंने कहा दीन-दुखियों की सेवा में आगे रहें। बालिकाओं को शिक्षित करने की बात कही। इस मौके पर श्री सुंधा चामुण्डा माताजी धाम ट्रस्ट चेन्नई के प्रवीणकुमार राजपुरोहित समेत अन्य पदाधिकारियों एवं ट्रस्टियों ने अतिथियों का सम्मान किया।