चेन्नई. चेटपेट के हेरिंगटन रोड स्थित चिन्मया हेरिटेज सेंटर में रविवार को महानगर की मशहूर सांस्कृतिक संस्था संस्कृति द्वारा ‘कुछ गाथाएं रामायण के पन्नों से’ नामक नाटक का मंचन किया गया।
6 भागों में विभाजित इस नाटक में श्रवणकुमार, कैकेयी, शबरी, अशोक वाटिका में हनुमान-सीता संवाद, रावण-कुंभकरण संवाद एवं अंत में भगवान राम की अयोध्या वापसी को बड़े ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया।
कैकेयी की भूमिका अदा करने के लिए बेंगलूरु से आई अंजना चाण्डक ने अपने अभिनय से सभी को चकित कर दिया।
नितिन बोथरा, राजेश सुराणा, शिखर कोचर, सीमा कोचर, सीमा एवं नवीन राठौर आदि ने भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में देवरत्न डागा, नितिन सौगानी, महेश दमाणी एवं रश्मि राठौड़ का विशेष सहयोग रहा है। कार्यक्रम की रूपरेखा गिरी बागड़ी ने तैयार की थी।