चेन्नई. श्रुतमुनि और अक्षरमुनि साहुकारपेट में आदियप्पा नायकन स्ट्रीट सुरेशचंद्र, महेश कोठारी के निवास से विहार कर ज्ञानचंद संभवचंद बिनाकिया के निवास पर पहुंचे। यहां गुरु गणेश मिश्री होली चौमासा समिति के सदस्य प्रकाशचंद ललवाणी ने अगले विहार पर चर्चा की।
शुक्रवार को वे बाफना निवास पहुंचेंगे। सुरेशचंद ललवाणी ने बताया कि मुनिगण का शनिवार को होली चातुर्मास के लिए एएमकेएम सेंटर में प्रवेश में होगा।