दुर्ग जय आनंद मधुकर रतन भवन बांधा तालाब दुर्ग में आध्यात्मिक वर्षावास के दौरान त्याग तपस्या जोर शोर से श्रमण संघ के परिवार जन अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
छत्तीसगढ़ प्रवर्तक श्री रतन मुनि की पावन प्रेरणा से इन दिनों तपस्या करने वालों का ठाट लगा हुआ है। अपनी छोटी सी उम्र में कठिन उग्र तपस्या करने वाले श्री आशीष अमरचंद बेगानी ने आज धर्म सभा में 34 उपवास का संकल्प पूर्ण किया। इसी तरह कमल श्री श्री माल ने 11 उपवास कुमारी पाया बोहरा ने 6 उपवास एवं तनीश बेगानी ने आज पांच उपवास का संकल्प लिया। यह सभी तपस्वी सिर्फ दिन में दो बार गर्म पानी पीते हुए सूर्यास्त के पश्चात पानी का त्याग करते हुए अपनी तपस्या में आगे बढ़ रहे हैं।।
तपस्वीयों के सम्मान में महिलाओं ने गाया मंगल गान
आज श्रमण संघ महिला मंडल की सदस्यों ने तपस्वी आशीष बेगानी, कमल श्रीश्री माल, पाया बोहरा, तनीश बेगानी के सम्मान में जय आनंद मधुकर रतन भवन में लगभग 2 घंटे तक तपस्या से जुड़े मंगल गीत की शानदार प्रस्तुति दी। जिसमें श्रीमती सरिता श्रीश्रीमाल कविता करनावट, चंचल, रचिता रचना, कविता श्री श्री माल, माया सुराणा, चंदा रुणवाल कल्पना ओस्तवाल ,भारती श्री श्री माल , सहित श्रमण संघ महिला मंडल की सदस्यों ने मंगल गीत की प्रस्तुति दी।
श्रमण संघ परिवार करेगा कल तपस्वीयों का अभिनंदन
कल धर्म सभा में तपस्या करने वाले तपस्वी का समाज करेगा अभिनंदन।
छोटी उम्र में बड़ी तपस्या करने वाले आशीष बेगानी का कल धर्म सभा में अभिनंदन किया जाएगा जिसमें श्रमण संघ परिवार के वरिष्ठ सदस्य इन तपस्वीयों का अभिनंदन करेंगे।
चातुर्मास में आध्यात्मिक प्रवचन श्रृंखला के द्वारा चार चांद लगाने वाले संत श्री गौरव मुनि नित्य प्रतिदिन अलग-अलग विषयों पर अपने प्रवचनों को केंद्रित कर रखा है। कल रक्षाबंधन के पावन प्रसंग पर रक्षाबंधन पर विशेष प्रवचन आयोजित होगा संत गौरव मुनि के मार्गदर्शन में कल जय आनंद मधुकर रतन भवन में दोपहर 2:30 बजे से सामूहिक रक्षाबंधन का जैन विधि से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें श्रमण संघ परिवार दुर्ग की ओर से पूरी व्यवस्था की जा चुकी है। बहुत से भाई बहन कल सामूहिक रूप से इस रक्षाबंधन के अनुष्ठान में शामिल होंगे।