चेन्नई. श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ, तमिलनाडु के तत्वावधान में श्री जैन रत्न युवक परिषद तमिलनाडु की त्रिवार्षिक आम सभा का आयोजन श्रावक संघ तमिलनाडु के नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रेमकुमार कवाड़ की अध्यक्षता में साहुकारपेट स्थित स्वाध्याय भवन में हुआ।
इस अवसर पर उनके साथ निवर्तमान अध्यक्ष महेंद्र कांकरिया, संरक्षक समिति संयोजक गौतमराज सुराणा, संरक्षक समिति निर्देशक गौतमचंद हुंडीवाल, उपाध्यक्ष सुगनचंद बोथरा, मंत्री गौतम लोढा, प्रचार-प्रसार सचिव नरेंद्र कांकरिया, युवक परिषद के पूर्व अध्यक्ष विमलचंद सुराणा, ललित बाघमार, सुरेश चोरडिय़ा, दुलीचंद नाहर मंचीसीन थे जिनका स्वागत अभिनंदन किया गया।
इस दौरान 20 वर्ष की उम्र में मासक्षमण तप करने वाले सिद्धार्थ चोरडिय़ा तथा, एक वर्ष में 104 आयंबिल के संकल्प लेेने वाले विक्रम बाघमार का सम्मान रजत स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।
संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रेमकुमार कवाड़ ने आगामी कार्यकाल हेतु वर्ष 2019-21 तक युवक परिषद, तमिलनाडु के शाखा प्रमुख के रूप में मांगीलाल चोरडिय़ा के नाम की घोषण की।