साहूकारपेट, चेन्नई 20.03.2022 – श्री जैन महासंघ चेन्नै की वार्षिक साधारण सभा का आयोजन तेरापंथ सभा भवन, साहूकारपेट में किया गया।
कार्यवाही का शुभारम्भ श्री जैन महासंघ महिला मण्डल सदस्यों के मंगलाचरण से हुआ। सदन की ओर से तेरापंथ धर्मसंघ की साध्वी प्रमुखा शासनमाता कनकप्रभाजी के महाप्रयाण पर मौन ध्यान से भावपूर्ण श्रद्धाञ्जलि अर्पित की गई। तेरापंथी सभा के निवर्तमान अध्यक्ष, साहूकारपेट तेरापंथ ट्रस्ट बोर्ड मुख्यन्यासी व जैन महासंघ उपाध्यक्ष विमलकुमार चिप्पड़ ने शासनमाता कनकप्रभा के कर्तत्व व व्यक्तित्व पर विशेष वक्तव्य देते हुए इसे सम्पूर्ण मानव समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया। जैन महासंघ अध्यक्ष राजकुमार बड़जात्या ने अपने स्वागत भाषण में समागत सदस्यों एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए महासंघ के उद्देश्यों को बताया। महामंत्री सुरेश कागरेचा व कोषाध्यक्ष कांतिलाल भंडारी ने महासंघ की वार्षिक रिपोर्ट तथा आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया, जिसे सर्व सम्मति से पारित किया गया।
महासंघ भूतपूर्व अध्यक्ष पन्नालाल सिंघवी ने महासंघ की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए समस्त अनुदान प्रदाताओं एवं सहयोगी संस्थाओं के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त दिया। उन्होंने महासंघ के तत्वावधान में आयोजित किए जाने वाले आगामी महावीर जयंती के कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए सकल जैन समाज से इस कार्यक्रम में सहभागिता का आह्वान किया। विविध विषयो पर सदन में उपस्थित सदस्यों ने अपने उपयोगी सुझाव एवं विचार प्रस्तुत किए।
जैन महासंघ की ओर से तेरापंथी सभा के विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान किया गया। जैन महासंघ ने स्थान उपलब्धता व भोजन आतिथ्य के लिए तेरापंथ समाज के प्रति आभार ज्ञापित किया। तेरापंथी सभा द्वारा महासंघ के पदाधिकारियों तथा विशिष्ट सदस्यों का साहित्य भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम की व्यवस्था में तेरापंथी सभा के कोषाध्यक्ष एवं महासंघ सहकोषाध्यक्ष अनिल सेठिया का विशेष श्रम व सहयोग रहा। धन्यवाद ज्ञापन महासंघ सहमंत्री प्रवीण बाबेल ने किया। इस अवसर पर श्री जैन महासंघ सदस्यों के अतिरिक्त तेरापंथ सभा मंत्री गजेंद्र खाँटेड, सहमंत्री दिलीप मुणोत, विजयराज कटारिया, गौतमचंद सेठिया, इंदरचंद डुंगरवाल, जयंतीलाल सुराणा, घीसुलाल बोहरा, प्रकाशचंद मूथा, नरेंद्र भण्डारी, महेंद्र माण्डोत, लालचंद मेहता, मनोज डुंगरवाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
स्वरुप चन्द दाँती
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई