श्री जयमल जैन श्रावक संघ, नानणा, चेन्नई द्वारा जयगच्छीय आचार्य श्री पार्श्वचंद्र जी म.सा व पदमचंद्र जी म सा की प्रेरणा से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नानणा के प्रांगण में नवनिर्मित “श्री जयमल जैन ऑडिटोरियम” का उद्घाटन समारोह 01.11.2022, मंगलवार को रखा गया।
मुख्य अतिथि सरपंच मुमताज जी व शीक्षा विकास अधिकारी हरीराम जी माली व अन्य पदाधिकारीयों द्वारा द्विप प्रज्वलन किया गया। तत्पश्चात श्री मदनलालजी, जम्बूकुमारजी समदड़िया के कर कमलों द्वारा फिता काट कर आडिटोरियम का उद्घाटन किया गया। मदनलालजी समदड़िया ने सभी का स्वागत किया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
प्रधानाचार्य सुश्री शोभा जी कुमावत व अन्य अध्यापकों ने श्रावक संघ के अध्यक्ष गौतमचन्दजी बोहरा, मंत्री मुकनचन्दजी बोहरा, कोषाध्यक्ष कालूरामजी भंसाली तथा आडिटोरियम के सभी दान दाताओं को साफा, माला, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
युवक परिषद के सचिव ज्ञानचंद कोठारी ने आचार्य श्री से प्राप्त शुभकामना संदेश पढ़ कर सुनाया। मुख्य अतिथि तथा सरपंच ने नानणा संघ को इस पुनीत कार्य के लिए बधाई व आभार प्रकट किया। इस अवसर पर चेन्नई से तथा ब्यावर से अनेक गणमान्य व्यक्ति पधारे उन सभी सदस्यों का अभिनंदन किया गया। अध्यक्ष गौतमचन्दजी बोहरा ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी को धन्यवाद ज्ञापन किया।