बीकानेर। नत्थूसर बास स्थित श्री नवलेश्वर मठ के पूर्व अधिष्ठाता श्रोत्रिय ब्रह्मनिष्ठ सतगुरु भगवान श्री 1008 श्री शंकरनाथजी महाराज का 29 वां निर्वाण दिवस 29 सितम्बर, रविवार को वर्तमान अधिष्ठाता योगी श्री शिवसत्यनाथजी महाराज के सानिध्य में धूमधाम से मनाया जाएगा।
मठ के संत विलासनाथ जी ने बताया कि इससे पहले 28 सितम्बर, शनिवार रात्रि में शिवजी गहलोत द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा।
वहीं रविवार को प्रात: श्रीमद्भगवद् गीता का सामूहिक पाठ और समाधि पूजन किया जाएगा। तत्पश्चात् प्रसाद वितरण किया जाएगा।