चेनई. साहुकारपेट में मुल्ला साहिब स्ट्रीट स्थित गुलेच्छा भवन में विराजित कृष्णगिरि शक्तिपीठ के संस्थापक एवं पद्मावती के उपासक राष्ट्र सन्त डॉ. वसंत विजय महाराज ने रविवार को मेडिकल फाउंडेशन पर्यावरण हितैषी पोस्टर का विमोचन किया।
इस मौके पर गुरुदेव ने कहा आज के समय में बढ़ते प्रदूषण के चलते पर्यावरण को बढ़ावा देना बहुत जरूरी है। इससे हर प्राणी को सुख सुविधा मिल सकेगी।
व्यक्ति को अच्छे कार्य करने चाहिए। इस मौके पर फाउंडेशन के संस्थापक फतेहराज जैन की गुरुदेव ने पर्यावरण की रक्षा एवं इसके प्रति जागरूकता लाने में सहयोग देने के लिए सराहना की एवं कहा कि इसमें सभी को इस मिशन से जुडऩा चाहिए। साथ ही भरत-दिनेश-अश्विन गुलेच्छा, उत्तम भी उपस्थित थे। गुरुदेव ने मांगलिक भी सुनाया।