राजस्थानी एसोसिएशन तमिलनाडु द्वारा दिनांक 28 अगस्त 2020, शुक्रवार को एग्मोर रेलवे स्टेशन के 130 हमालि (कुली) जो की पूर्ण तरीके से रेल के यात्रिक के भरोसे अपना जीवन व्यतीत करते हैं, वैसे लाइसेंस हमालीयो व कर्मचारियों को मिडिया प्रभारी ज्ञानचंद कोठारी, कार्यक्रम संयोजक विनोद जैन, कमिटी सदस्य ललित कटारिया ने 130 जनों को राशन के कीट सामाजिक दुरी रखते हुए दिए।
एगमोर रेलवे स्टेशन के स्टेशन डायरेक्टर श्री वेंकेटेशम जी ने रजत को इस पुनीत कार्य के लिए आभार व्यक्त किया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवकुमार गोयंका और सचिव जयंतीलाल को पता चला की पिछले 5 महीने से रेल यातायात रुक जाने से काफी परेशानियां और मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।
इनके परेशानियों को थोड़ा बहुत हल्का करने का प्रयास आज हमने किया है। मन में यह भाव वसुदेव कुटुंबकम का लाते हुए यह प्रयास किया है।
_सर्वे भवंतु सुखिनः
सर्वत्र सुखी भवतु लोका।
राजस्थानी एसोसिएशन तमिलनाडु हमेशा संकट के समय तमिलनाडु के लोगों की मदद के लिए तैयार रहता है।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत डेप्युटी कमर्शियल मैनेजर इलांगो और चीफ टीकेटिंग इंस्पेक्टर चौकी भी इस कार्यक्रम में शामिल थे।