श्रमण संघीय युवाचार्य पु. महेंन्द्र ऋषिजी म.सा. का पिंपरी चिंचवड जैन सकल संघ द्वारा भव्य स्वागत ! श्रमण संघीय युवाचार्य पु. महेंन्द्र ऋषिजी म. सा., युवा मनिषी पु. हितेंन्द्र ऋषिजी म.सा. एवं सरल मना मित भाषी पु. धवल ऋषिजी म.सा. आदि ठाणा का पिंपरी चिंचवड औद्योगिक नगरी मे पिंपरी चिंचवड जैन सकलद्वारा कल 9 तारीख़ को अनेक भक्तगणोके एवं विविध श्री संघोके प्रमुख उपस्थिती मे स्वागत किया गया!
युवाचार्य श्री जी के चरणोमे तपगंगोत्री श्रीमती मिराबाई लुणिया द्वारा आकुर्डी श्री संघ एवं गुरुक्रुपा के रखी गयी बिनती एवं मिराबाई ने किये 44 आयंबील एकसाथ प्रत्याख्यान के फलस्वरूप गुरुदेव ने आकुर्डी निगडी प्राधिकरण का क्षेत्र परसा! युवाचार्य श्री , प्रवर्तक, उपाध्याय श्री जी एवं सौ से अधिक साधु साध्वी गण के प्रमुख सानिध्य मे 14 फरवरी को दिक्षा ग्रहण रहे मुमुक्षु शिवम् संदीप जी बाफणा का यथोचित सन्मान एवं अभिनंदन पत्र देकर गुरुभगवंतोके प्रमुख उपस्थिती में नवाज़ा गया! श्रीमती मिराबाई लुणीया आकुर्डी निगडी प्राधिकरण के विश्वस्त मंडल ने मुमुक्षु शिवम जी को सन्मानीत किया !
सन्मान करने वाले में संघ के अध्यक्ष सुभाष जी ललवाणी, जैन कॉन्फ़्रेंस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रा अशोकजी पगारिया , पुर्व राष्ट्रीय युवाध्यक्ष सागर जी साखला, चिंचवड संघ के अशोकजी बागमार, नंदलालजी लुणावत , दिपस्तंभ के राजेश मुनोत , अनिता जी भंडारी , सुरेखाजी छाजेड, आकुर्डी निगडी प्राधिकरण श्री संघ का पुरा विश्वस्त मंडल आदि महानुभाव उपस्थित थे! अपने स्वागतपर प्रस्तावना मे युवाचार्य श्री जी के प्रति ऋणनिर्दे़श प्रकट कर भविष्य में अपने अनुकूलता नुसार एक चातुर्मास आकुर्डी निगडी प्राधिकरण श्री क्षेत्र को पिंपरी चिंचवड सकल जैन समाज को प्रदान करनेका एहलान किया और श्रीमती मिराबाई लुणिया जी ने एक दिक्षा आकुर्डी क्षेत्र मे हो यह मनिषा जतायी ! आनंद गुरु मंडल आकुर्डी निगडी प्राधिकरण द्वारा साधु साध्वीयोंके उपयुक्त एक बॅग ( उपकरण) जवाहरजी ने अपने सहयोगी संग युवाचार्य भगवंत को सौपी!
पुनासे कासारवाडी स्थानक भवन तक के 18 कि.मि. का लंबा विहार कर गुरुभगवंत कासारवाडी पहुँचे! विहार सेवक एवं विविध संघ के पदाधिकारीयोने गुरुभगवंतो संग पैदल विहार किया! विहार में अपना दायित्व निभाया सागर जी साखला, आदेश जी खिंवसरा, उद्योजक संतोष जी कर्नावट, राजेंन्द्र जी मुथा, अशोकजी बागमार , दिलीपजी नहार, नंदलालजी लुणावत , संदीपजी शांतीलालजी फुलफगर, नयनजी भंडारी, सचिनजी धोका , राजेंन्द्रजी लुंकड, प्रा सुरेश जी धाडीवाल, राजेंन्द्र जी कर्नावट, राजेंन्न्द्र जी चोरडीया, आदि अनेक भक्त गण एवं विहार सेवक उपस्थित थे! दापोडी, कासारवाडी क्षेत्रों में स्वागत पच्शात गुरुदेव चिंचवड पहुँचे महावीर चौक के पश्चात जीवन नगर में गुरुदेव के श्रध्दालु भक्त सुनीलजी लुंकड के निवासस्थान पर मंगलाचरण, भक्तांबर स्तोत्र पठण के पच्शात जय गणेश विजन एवं खंडोबा मा़ल चौक पर आकुर्डी निगडी प्राधिकरण श्री संघ द्वारा भव्यतम स्वागत पश्चात गुरुभगवंत तप गंगोत्री श्रीमती मिराबाई लुणिया के गुरुक्रुपा पर आयोजित समारोह में पहुँचे!