चेन्नई. मुनि रमेशकुमार 18 मई को गुडुवांचेरी से विहार कर ताम्बरम पहुंचेंगे। मुनि के सान्निध्य में आचार्य महाश्रमण का 46वां दीक्षा दिवस, युवा दिवस के रूप में 19 मई को सुबह 9.30 बजे शांतिनाथ जैन मंदिर वेस्ट ताम्बरम में मनाया जाएगा। मंत्री के. सुरेश कुमार जैन ने बताया कि मुनि रमेश कुमार का चातुर्मासिक प्रवेश एसएचजी तेरापंथ भवन ट्रिप्लीकेन में रहेगा।