वेलूर. यहां स्थित शांति भवन में चातुर्मास पूर्ण कर बुधवार को ज्ञानमुनि एवं लोकेशमुनि विहार कर तेन्नेमरम स्ट्रीट स्थित दिनेश कुमार कोठारी के निवास पर पहुंचे। इससे पहले सुबह ज्ञानमुनि के सान्निध्य में प्रार्थना सभा आयोजित की गई।
प्रार्थना के पश्चात ज्ञानमुनि ने श्रद्धालुओं से कहा कि आपस में सब मिलजुलकर सौहार्द के साथ रहें। अपने से बड़ों का अनादर नहीं आदर करें, बड़ों की सीख से आप सबका कल्याण संभव है। किसी की देखादेखी न करें। समाज, घर या गांव में किसी को भी छोडऩा नहीं चाहिए व कमजोर हो या छोटा व बड़ा सबका साथ दें, सहायता करें।