महावीर इंटरनेशनल लेडीज एमिनेंट सर्विस टू सोसाइटी की विराओ ने आज 45 वे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में वालटेक्स रोड में स्थित चेन्नई हाई स्कूल के 100 बच्चो में मिठाई और चॉकलेट बांटी और साथ ही 15 पौदे भी लगाए ।
आज के लाभार्थी ने गुप्त रूप से लाभ लिया।अध्यक्ष सुनीता खारीवाल ,सचिव योगिता जैन ,सह कोषाध्यक्ष शिल्पा बम्ब,संतोष मेहता,शीतल गादिया, किरण मुथा इन सभी विराओ ने भाग लिया।स्कूल की प्रिंसिपल एवं अन्य अध्यापिकाओ ने भी भाग लिया ।
प्रिन्सिपल ने आभार व्यक्त किया ।सभी केंद्रों को महावीर इंटरनेशनल लेडीज एमिनेंट सर्विस टू सोसाइटी चेन्नई की विराओ की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं ।