चेन्नई. महावीर इंटरनेशनल लेडीज एमिनेंट सर्विस टू सोसायटी ने हाल ही जरूरतमंद 13 बच्चों को स्कूल का शुल्क प्रदान किया। इसके अलावा संस्था की पदाधिकारी हर बच्चे के घर जाकर पढ़ाई से सम्बंधित जरूरत की पाठ्यसामग्री एवं वस्तुएं भी प्रदान की।
सलाहकार गोदावरीबाई जैन, अध्यक्ष सुनीता खारीवाल, उपाध्यक्ष सरिता बालेचा, सचिव योगिता जैन, कोषाध्यक्ष पूनम छाजेड़, शिल्पा बम्ब, चंद्रकला ललवानी, सपना बोहरा, उषा खींवसरा, ललिता गोलेछा, जयश्री श्रीश्रीमाल, मंजू कोठारी, कविता चुतर, इंदु बोथरा आदि का इस कार्य में सहयोग रहा।
गौरतलब है कि माइल्स गत पांच साल से इसी लक्ष्य पर काम कर रही है और हर साल बच्चों की संख्या में बढ़ोतरी भी करती है।