शुक्रवार पंचमी के दिन कृष्णगिरी में लगेगा मां को 1008 प्रकार के नैवेद्य का विशाल भोग
लक्ष्यप्राप्ति नवरात्रि महामहोत्सव कृष्णगिरी में हुआ बटुक, कन्या व सुहागिन पूजन
कृष्णगिरी। मां की भक्ति की हर क्रिया में कार्य सिद्ध होते हैं। पूजा में धूप, दीप, नैवेद्य व फल, फूल भोग अर्पण फलित होता है। बशर्ते जगत जननी मां पद्मावतीजी के प्रति श्रद्धा समर्पण शाश्वत हो। यह कहा विश्व प्रसिद्ध कृष्णगिरी शक्तिपीठाधीपति, राष्ट्रसंत परम पूज्य गुरुदेवश्रीजी डॉ वसंतविजयजी महाराज साहेब ने। वे यहां श्रीपार्श्व पद्मावती शक्तिपीठ तीर्थधाम कृष्णगिरी में बुधवार को “लक्ष्यप्राप्ति नवरात्रि महामहोत्सव 2022” के तहत तीसरे दिन श्रीमद् देवी भागवत कथा महापुराण में अपना प्रवचन दे रहे थे। उन्होंने कहा कि सांसारिक जीवन में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति में अनेक अपूर्णताएं होती है, मां की भक्ति ही उन्हें पूर्ण कर सकती है।
पूज्य गुरुदेव श्रीजी बोले कि जिस प्रकार एक दवा लेने से सिरदर्द बीमारी ठीक व बुखार इत्यादि उतर जाता है वैसे ही मां की भक्ति भजन करने के बाद पाप उतर जाता है। भजन भक्ति की शक्ति अशुभता को समाप्त कर देती है। पूज्य गुरुदेवश्री ने बताया कि श्री आदिशक्ति जगतजननी राजराजेश्वरी देवी मां पद्मावतीजी को शुक्रवार पंचमी तिथि पर तीर्थधाम में 30 सितंबर को ऐतिहासिक रूप से 1008 प्रकार के व्यंजन नैवेद्य भोग प्रसाद अर्पण किए जाएंगे। आध्यात्म योगीराज डॉ वसंतविजयजी महाराज साहेब ने मार्कंडेय ऋषि के चरित्र प्रसंग का उल्लेख करते हुए विचार शक्ति को भी विस्तार से परिभाषित किया। उन्होंने कहा कि दुख, बीमारी, पीड़ा की बजाए सदैव अपने जन्म समय की शुभता की संकल्पना के साथ अच्छा, आनंद में, सुखी रहने और खुश रहने की बातों को याद करते रहना चाहिए। पूज्य गुरुदेवश्रीजी द्वारा इस अवसर पर विधिवत रूप से बटुक, कन्या व सुहागिन पूजन किया गया।
साथ ही सर्वधर्म दिवाकर संतश्रीजी ने इस मौके पर उपस्थित श्रद्वालुओं में प्रत्येक व्यक्ति की राशि के अनुसार उन्हें उनके मंत्र जाप की जानकारी दी। इससे पूर्व प्रति दिन की भांति प्रातः के सत्र में मां का हजारों लीटर दूध से दुग्धाभिषेक हुआ। शाम को मां पद्मावतीजी की प्रसन्नता के लिए हवन–यज्ञ में आहुतियां दी गई तथा रात्रि में हजारों दीपों से मां की सामूहिक महाआरती की गई। यूएसए के अंबालाल काशीभाई पटेल परिवार ने देवी भागवतजी की आरती व हवन यज्ञ का लाभ लिया। मुंबई के कलाकार राजीव नायक सहित दिल्ली के अनेक कलाकारों ने भगवान गणेशजी व मां के अनेक रूपों की नृत्य संगीतमय नवरात्रि विशेष झांकी प्रस्तुत की। आयोजन में दुनिया के नौ देशों के दर्जनों राज्यों से विभिन्न शहर कस्बों से हर वर्ग धर्म समाज के बड़ी संख्या में पंजीकृत श्रद्धालु भक्त भाग ले रहे हैं।