राजस्थानी अशोसिएशन तमिलनाडु द्वारा राजस्थानी ओलम्पियाड के अंतर्गत महिलाओं के लिए बोलिंग खेल आयोजन दिनांक 18 जुन को एग्मोर स्थित डाउन अंडर में रखा गया । आचार्य महाश्रमण तेरापंथ जैन पब्लिक स्कूल, माधावरम की प्रधानाचार्या श्रीमती जया प्रसाद मुख्य अतिथि द्वारा बोलींग खेल की शुरूआत की। गणगौर की चेयरपर्सन कांता
बिसानी व रेखा सिंघवी ने मुख्य अतिथि का साल व स्मृति चिन्ह से सम्मान किया।
अध्यक्ष मोहनलाल बजाज ने सभी का स्वागत किया। को आर्डिनेटर डाॅ निर्मल नाहटा ने बोलींग के बारे में जानकारी दी। महासचिव देवराज आच्छा ने बताया कि 15 वर्ष से ऊपर वाली महिलाओं की 26 राजस्थानी टीमो ने भाग लिया। सह सचिव अजय नाहर ने संचालन किया।
राजस्थान पत्रिका मीडिया पार्टनर है। समन्वय सुपर क्वीनस प्रथम तथा ब्यावर युथ अशोसिएशन द्वितीय रही। सिंगल्स में हर्षा जेठा प्रथम, रश्मि सारडा द्वितीय व वंदना जाबक तृत्तीय रही।
डबल्स में गणगौर की सुनीता डागा व डिम्पल निवेदिया प्रथम, स्पाइस क्लब द्वितीय व समन्वय सुपर क्वीनस तृत्तीय रही।
पुर्वाध्यक्ष सुभाषचंद रांका व चन्द्रप्रकाश मालपानी ने सभी विजेताओं को ट्राफी तथा को आर्डिनेटर कीनीश राठी व संयुक्त सचिव ज्ञानचंद कोठारी ने मेडल पहनाया।महावीरचंद रमेश कुमार दर्डा ट्राफी के सहयोगी है
विनोद जैन, दौलत बांठिया, मदन राठी, शांतिलाल कांकरिया, महेंद्र कुंकुलोल, कमलेश मुणोत, शैलेश सिंघवी आदि ने व्यवस्था में सहयोग दिया। सह चेयरमैन अनुराग महेश्वरी ने सभी को धन्यवाद प्रस्ताव दिया।