भावी आचार्यश्री महेन्द्रमुनिजी म.सा के 69 जन्मदिवस के अवसर पर ऊटी – तमिलनाडु में चातुर्मार्षात विराजित महासतीजी श्री रुचिताजी म.सा के सानिध्य में नावदीक्षिता महासतीजी श्री रचनाश्रीजी म.सा के 36 उपवास के प्रत्याख्यान सम्पन्न
ऊटी – तमिलनाडु शनिवार 6 जुलाई 2022 को श्री स्थानकवासी जैन संघ,ऊटी- तमिलनाडु के तत्वावधान में जैन स्थानक में भावी आचार्यश्री महेन्द्रमुनिजी म.सा का 69 वां जन्मदिवस जप-तप-त्याग पूर्वक पांच – पांच सामायिक की साधना करते हुए आचार्य भगवन्त पूज्यश्री हीराचंद्रजी म.सा की आज्ञानुवर्तिनी महासतीजी श्री रुचिताजी म.सा के सानिध्य में मनाया गया |
इस अवसर पर श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ तमिलनाडु के अध्यक्ष श्री पी प्रेमकुमारजी कवाड क्षेत्रीय प्रधान श्री इन्दरचंदजी सुराणा, कार्याध्यक्ष श्री पदमजी बागमार प्रचार प्रसार सचिव आर नरेन्द्रजी कांकरिया, पूर्व मंत्री उगमचंदजी कांकरिया,श्री अम्बालालजी कर्णावट, श्री ज्ञानचंदजी कोठारी, श्री गणपतचंदजी बाफना आध्यात्मिक शिक्षण बोर्ड के संयोजक अशोकजी बाफना, बी सुरेशजीबाफना राष्ट्रीय संघ के उपाध्यक्ष श्री प्रमोदजी लोढा, सम्यग्ज्ञान प्रचारक मण्डल के अध्यक्ष श्री आनंदजी चोपड़ा के संग चेन्नई, कूनूर, कोयम्बटूर, हुबली, सोजत रोड, बैंगलुर, ऊटी, मैसूर आदि अनेक क्षेत्रों से संघ रुप में श्रदालु गुरु भक्तों के संग
महासतीजी श्री रचनाश्रीजी म.सा के वीरमाता, वीरपिता, वीरताऊ जी, वीरचाचाजी, रत्नसंघ में दीक्षित चेन्नई के वीरपिता, वीरभ्राताओं, वीरपुत्र की उपस्थिति थी | इस अवसर पर ऊटी में चातुर्मार्षात विराजित तीन महीने पूर्व बैंगलोर में दीक्षित महासतीजी श्री रचनाश्री जी म.सा ने 22 वय की अल्पायु में 36 उपवास के प्रत्याख्यान श्री रुचिताजी म.सा के मुखारविन्द से किये | भावी आचार्यश्री व तपस्विनी महासती के गुणगान करते हुए श्री संवेगश्रीजी म.सा श्री प्रज्ञाश्रीजी म.सा,श्री रुचिताजी म.सा ने हृदयस्पर्शी प्रवचन किये |
बैंगलूर, चेन्नई,ऊटी,कूनूर,कोयम्बतूर, हुबली, मैसूर आदि अनेक क्षेत्रों से श्रावक- श्राविकाओं ने भावी आचार्य श्री के गुणगान व तपस्विनी श्री रचनाश्रीजी म.सा की 36 की दीर्घ तपस्या की अनुमोदना में अपने भाव रखें । ऊटी संघ के श्राविका मण्डल,बालिका मंडल,संघ के अध्यक्ष श्री हीरालालजी बोथरा,मंत्री श्री जयचंदजी कोचेटा, श्राविका मण्डल, चन्दना युवती मंडल, अध्यक्षा नंदाजी कोठारी, बैंगलोर से रत्नसंघ अध्यक्ष नरेन्द्रजी भण्डारी, श्राविका मंडल, चेन्नई रत्न संघ से पूर्वमंत्री श्री उगमचंदजी कांकरिया मैसूर संघ मन्त्री श्री बुधमलजी बागमार, कूनूर से जम्बुकुमारजी पीपाड़ा हुबली संघ से श्री महेन्द्रजी सिंघवी आदि ने अपने भाव रखें |
इस प्रसंग पर चेन्नई, बैंगलोर,हुबली,मैसूर कोयमबत्तूर आदि संघो ने महासतीजी मण्डल के चरणों में क्षेत्रों को फरसने की भाव भारी विनतियां रखी | प्रवचन सभा का कुशल संचालन ऊटी संघ के श्री भेरुदानजी लुणावत ने किया | महासतीजी श्री रुचिताजी म.सा ने उपस्थित सभी अनुमोदानार्थ पधारे श्रदालुओं को व्रत-नियम- प्रत्याख्यान करवाते हुए मंगल पाठ सुनाया | श्रमण भगवान महावीर स्वामी, तीर्थंकरों,आचार्य भगवन्तों, भावी आचार्य,उपाध्याय भगवन्तों चरित्र आत्माओं की जयजयकार के साथ करीब साढ़े तीन घण्टे तक चली प्रवचन सभा पूर्ण हुई |
प्रेषक :-श्री स्थानकवासी जैन संघ, ऊपर बाजार ऊटी – 643 001 [ नीलगिरी ] तमिलनाडु