चेन्नई. रेणीगुंटा स्थित कन्हैयालालजी आंचलिया के निवास स्थान पर विराजित साध्वीवृंद डा. कुमुदलता, महाप्रज्ञा, डॉ. पद्मकीर्ति व राजकीर्ति के सान्निध्य में मंगलकारी प्रभु मुनिसुव्रतस्वामी के अनुष्ठान का आयोजन हुआ।
इस मौके पर स्थानक के निर्माण के लिए स्थानीय श्री संघ के अध्यक्ष महावीरचंद छल्लाणी एवं कन्हैयालाल, सुधीरकुमार आंचलिया, चैनराजजी प्रेमराजजी छाजेड़, राजेंद्र आंचलिया, महावीर कोठरी, राकेश-सुनील छाजेड़ आदि ने सहयोग राशि प्रदान की। साध्वीवृंद यहां से प्रस्थान कर रविवार को तिरुपति बाईपास स्थित कल्याण मंडपम में प्रवास करेंगी।