चेन्नई. श्रावण माह में भगवान शिव की भक्ति का बहुत महत्व है यही कारण है इस माह में शिव मंदिरोंं में भक्तों की लाइन लगी रहती है। इसी क्रम में अमृतवाणी सत्संग मंडल की ओर से 4 अगस्त को श्री एसएमके फोमरा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी केलंबाक्कम के प्रांगण में फोमरा परिवार के सहयोग से शिव रुद्राभिषेक का आयोजन होगा।
इस मौके पर सुंदरलाल व शिवकुमार फोमरा परिवार द्वारा रुद्राभिषेक किया जाएगा। इसके साथ ही मंडल के सदस्य अमृतवाणी पाठ व भजनों से भगवान शिव को रिझाएंगे।
कमल भैया, कमल चांडक, राजेन्द्र भट्टड़, हरिगोपाल-अशोक जोशी, दिल्ली के द्वारकादास भैया, किशोर बागड़ी, परमानंद भाटिया, अमिता जालान, संजय गुप्ता व विनोद दाहिमा भी हिस्सा लेंगे। सत्संग का संचालन चम्पालाल पुरोहित करेंगे।