भगवान महावीर जन्म कल्याणक चैत्र शुक्ल 13 त्रयोदशी गुरुवार 10 अप्रैल 2025 को स्वाध्याय भवन, साहूकारपेट, चेन्नई में साधना -आराधना पूर्वक मनाया जायेगा |
स्वाध्याय भवन,साहूकारपेट,चेन्नई :
श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ, तमिलनाडु के निवर्तमान कार्याध्यक्ष आर नरेन्द्रजी कांकरिया ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी का 2624 वां जन्म कल्याणक चैत्र शुक्ल 13 त्रयोदशी गुरुवार 10 अप्रैल 2025 को बेसिन वाटर वर्क्स स्ट्रीट,साहूकारपेट,चेन्नई में स्थित स्वाध्याय भवन में दो-दो सामायिक के कार्यक्रम संग सामायिक- स्वाध्याय साधना दिवस के रुप में मनाया जाएगा |
प्रातः 7 से 8 बजे तक आचार्य भगवन्त पूज्यश्री हस्तीमलजी म.सा की कृति जैन धर्म का मौलिक इतिहास भाग 4 सामान्य श्रुतधर खण्ड का वांचन वरिष्ठ स्वाध्यायी वीरपुत्र आर वीरेन्द्रजी कांकरिया द्वारा किया जाएगा |
प्रातः 8 से 9 बजे तक महावीर चालीसा,वीर स्तुति “पुच्छिसुणं” वीर प्रभु के गुणगान पूर्वक दो-दो सामायिक की साधना- आराधना पूर्वक मनाते हुए कर्मों की निर्जरा का लक्ष्य रखने का संघ की ओर से आह्वान किया गया हैं |
भगवान महावीर स्वामी के 2624 वें जन्म कल्याणक के सप्रसंग पर चेन्नई महानगर के विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालुओं की उपस्थिति रहेगी |
कार्यक्रम स्थल : स्वाध्याय भवन 24/25- बेसिन वाटर वर्क्स स्ट्रीट, साहूकारपेट, चेन्नई-तमिलनाडु