आज ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन, राजस्थान पत्रिका, एक्सनोरा इंटरनेशनल द्वारा स्वच्छ भारत मिशन, पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी देने के लिए श्री सुराना जैन विद्यालय पार्क टाउन में आयोजन किया गयाl मुख्य अतिथि डाक्टर टी जी श्रीनिवासन हेल्थ एजुकेशन ऑफिसर ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन ने स्वस्थता के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि, इस तरह सभी विद्यार्थियों को इस अभियान द्वारा दी गई।
जानकारी का पालन करना चाहिए स्कूल की प्रधान अध्यापिका ससिकला ने स्वागत भाषण के साथ पर्यावरण संरक्षण की जानकारी देते हुए सभी विद्यार्थियों से आग्रह किया कि इस और ध्यान देना हमारा कर्तव्य है।
इस मौके पर नॉर्थ चेन्नई सचिव फतेहराज जैन ने स्वस्थता के कई गुणों की जानकारी देते हुए कहा कि हमे अपने घर, स्कूल, ऑफिस, सार्वजनिक जगह कही पर भी पानी का जमाव ना होने दें जीस से मच्छर पैदा हो ओर कई तरह की बीमारियां हो बिना जरूरत की चीज इक्ट्ठी ना करेंl जीस से बारिश में भीगते ही परेशानियों का खतरा हो अपने आजू बाजू परिसर साफ सुथरा रखे कचरे को सुबह गाड़ी वाले को दे यहां वहा ना फेके इस और ध्यान देना हमारा कर्तव्य हैl इस अभियान द्वारा जो जानकारी प्राप्त हो उसमे सयोग करे वरना कई परेसानियों का सामना करना पड़ सकता है।
आओ हम सब मिलकर इस अभियान में पूरा सहयोग करे पैड पौधे हमारे जीवन का पूरा सहयोग करते हैं पैड हमे सूद ऑक्सीजन, हवा, जल, आयुर्वेदिक उपचार, जड़ी बूटियों पेड़ होगे तो ज्यादा बारिश होगी खेत खलियान हरे भरे होगे पशु पक्षी को रहने का ठिकाना होगा हर तरह की आपदा की जानकारी मिलेगीl आओ हम सब मिलकर ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगा कर धरती माता का संघार करे। इस मौके पर सभी विद्यार्थियों ने स्वस्थता, पर्यावरण संरक्षण में पूरा सहयोग करने की प्रतिज्ञा ली स्कूल की अध्यापिका, एक्सनोरा गोविंदराज, विश्वनाथ कई पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे।