चेन्नई. अमेरिका के जैन वाशिंगटन सेन्टर के प्रांगण में श्री जैन महासंघ महिला विभाग कन्वेनर कमला एस मेहता जैन ने भक्तामर स्तोत्र आदिनाथ स्तुति के साथ परमात्मा प्रभु महावीर की वाणी का प्रचार प्रसार करते हुए विषय चुना कैसे चलें कैसे खड़े रहे, कैसे बैठें, कैसे सोएं कब और क्या खाएं, कैसे बोलें कि जिससे जीवन में ये क्रियाएं कभी वापस करनी ही नहीं पड़े।
बाहुबली, गजसुकुमाल, प्रसन्नचन्द्र राजर्षि, ढंढण मुनि आदि के उदाहरण देकर समझाया। पूर्व में भी उन्होंने विदेशों में पर्यूषण पर्व में प्रवचन ओली तप के समय श्री पाल चारित्र वांचन जैन कन्वेन्शन में प्रवचन के माध्यम से जिनवाणी का प्रचार प्रसार किया है।
इस अवसर पर वाशिंगटन जैन सेन्टर अध्यक्ष शरद जैन, पूर्व अध्यक्ष पवन झवेरी, पूर्व अध्यक्ष भूपेश मेहता, श्री जैन महासंघ चेन्नई के अध्यक्ष सज्जन राज मेहता आदि की उपस्थिति सराहनीय रही।