श्री एस एस जैन महिला विद्या संघ चैनई की ओर से दिनांक 18/5 से दिनांक 26/5 तक नौ दिन के फ्री समर कैंप का समापन मुख्य अतिथि श्री जैन महासंघ चैनई अध्यक्ष श्री मान सज्जनराज जी मेहता, जैन कान्फ्रेंस महिला राष्ट्रीय संगठन मंत्री कंचन जी मेहता संघ अध्यक्ष रिखब चन्द जी लोढा, मंत्री दोलत राज बांठीया, सहमंत्री कमला मेहता, कोषाध्यक्ष ललीत कटारिया आदि की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
मंगलाचरण के साथ मंच का संचालन दोलत बांठीया ने करते हुए सभी सदस्य तथा बालिकाओं के नामो को जोड़कर सुंदर कविता पेश की। कमला मेहता ने नौ दिन में हुई गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा ऐसे केम्प लगाने से एक बेटी अच्छी बहु बनकर घर को स्वर्ग बना सकती है।
कुकिंग, बेकिंग, पेकिंग, क्राफ्टिंग कला को सिखाने वाली ट्रेनर इन्द्रा बोहरा, रितु आंचलिया, हिनल परमार, ललिता चौरड़िया, चहक महक नाहटा,डाॅ मधु माथुर, आनंदी छाजेड़ को सम्मानित किया गया। इस केंप में 16 वर्ष से 25 वर्ष की 100 बालिकाओं ने भाग लिया। दिशा, निकिता, भावना ने भावों को व्यक्त करते हुये ऐसे समर केम्प हर बार लगाने की भावना रखी।
जनरल नोलेज प्रश्न मंच लिया गया जिसमें टीम नम्बर 24th प्रथम, 19th द्वितीय 8,9,21 तृतीय स्थान पर रही विजेता एवं सभी 40 टीमों को पुरस्कृत किया गया। अवसर पर जतन राज जी नाहर, श्रेणिक राज जी बोहरा, प्रिसिंपल निशा जी महावीर बोहरा,रणजीत बाफना, राजेन्द्र बागमार एवं कार्यकारिणी सदस्यों की उपस्थिति सराहनीय रही।