चेन्नई. नागौर जैन संघ चेन्नई अपने सदस्यों को धार्मिक यात्रा पर ले जाएगा। इस धर्म यात्रा में करीब 200 से अधिक लोगों को चेन्नई से उदयपुर, रनकपुर, पाली, बिलाड़ा, नाकोड़ाजी, ओसियाजी, फालोदी, नागौर, मेड़ता तीर्थ, जोधपुर, मांडोली, जीरावला पाश्र्वनाथ, शंखेश्वर पाश्र्वनाथ, मणिलक्ष्मी तीर्थ, बड़ौदा, अहमदाबाद की यात्रा कराते हुए वापस चेन्नई लाया जाएगा।
यह यात्रा रेल, बस और वायु मार्ग से की जाएगी। यात्रा संघ के चेयरमैन राकेश सेठिया, को-चेयरमैन सुशील ललवानी के नेतृत्व में नागौर जैन संघ के अध्यक्ष संजय पींचा, सचिव कमल बांगानी, कोषाध्यक्ष संजय कोठारी, उपाध्यक्ष सुभाष चोरडिय़ा, मार्गदर्शक विजयसिंह पींंचा एवं प्रमोद चोरडिय़ा की मदद से इस धर्म यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
यात्रा की योजना की जानकारी उन्होंने जैन महासंघ के अध्यक्ष सज्जनराज मेहता को दी और उनसे इस कार्य के लिए आशीर्वाद लिया।