नागदा (निप्र)- स्थानकवासी जैन समाज के मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठेड़ एवं नितिन बुडावनवाला ने बताया कि महासति दिव्यज्योतिजी म.सा. ठाणा 6 का वर्षावास चार माह का चातुर्मास भव्यता, नवीनता एवं विविधताओं से परिपूर्ण रहने के बाद बिदाई समारोह के पूर्व सम्पूर्ण साध्वी मंडल ने गुरूभक्तों से कहा कि इस चातुर्मास काल में नागदा नगर के सेवाभावी श्रावक एवं श्राविकाओं की सेवा एवं धार्मिक भावनाएं हमको हमेशा याद दिलाती रहेगी और इस इसको कभी भी भुला नहीं पायेंगे जहां भी हम विहार करेंगे आपकी याद अवश्य आयेगी।
आज 9 नवम्बर बुधवार को प्रातः 8 बजे जवाहर मार्ग स्थित महावीर भवन से चल समारोह के रूप में विहार करते समय करीब 500 श्रावक एवं श्राविकाओं जिसमें महिला मण्डल, ब्राम्ही बहु मण्डल, बालिका मण्डल, आदर्श महिला मण्डल, बहु मण्डल, णमो सिद्धाणम ग्रुप, जय जिनेन्द्र युवा ग्रुप सहित समाज के वरिष्ठजन महिलाएं केसरीया वस्त्र, पुरूष सफेद वस्त्र धारण करते हुए शामिल थे, चल समारोह प्रमुख मार्गो से होता हुआ जिसमें जैनम जयंति शासनम के अंतर्गत सम्पूर्ण नवकार मंत्र मूर्तिपूजक जैन समाज, दिगम्बर जैन समाज, स्थानकवासी जैन समाज के सभी समाजजन ने विहार में शामिल होकर एकता की मिसाल के साथ भगवान महावीर का दिव्य सन्देश जियो और जिने दो के जयकारो के साथ इंगोरिया रोड स्थित खड़े हनुमान जी के पूर्व गली में गुरूभक्त की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए श्री यतेन्द्रजी श्रीवास्तव के निवास स्थान पर विराजित होकर इसी स्थान से धार्मिक प्रभावना जारी रहेगी।
यहां गुरूदेव ने सभी समाजजनो से कहा कि मैंने चार माह ममें चातुर्मास अध्यक्ष सतीश जैन सांवेरवाला के मार्गदर्शन में सम्पूर्ण वर्षावास में स्थानकवासी जैन समाज, मूर्तिपूजक जैन समाज, दिगम्बर जैन समाज का जो सामंजस्य देखने को मिला वह एक दुसरे के सभी धार्मिक आयोजनो में भाग लेकर एक ऐसा उदाहरण प्रस्तुत किया यह नागदा के लिये बहुत ही गौरव की बात है। इसके पश्चात् चातुर्मास समिति द्वारा सम्पूर्ण नवकार मंत्र की नवकारसी का आयोजन किया गया एवं विहार के पूर्व नवकार महामंत्र का जाप किया गया।
मीडीया प्रभारी ने आगे बताया कि महासति मण्डल कल प्रातः इंगोरिया रोड से विहार कर 10 नवम्बर को ग्राम हताई पालकी में विराजित होकर आगे उन्हेंल होकर उज्जैन की तरफ विहार की संभावना है। चातुर्मास की सफलता में सभी समाजजनों का आभार श्री संघ अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र जैन लुणावत एवं चातुर्मास अध्यक्ष सतीश जैन सांवेरवाला ने बहुत-बहुत आभार माना।
दिनांक 09/11/2022
मीडिया प्रभारी
महेन्द्र कांठेड
नितिन बुडावनवाला