Share This Post

Featured News / Featured Slider / Khabar

तेरापंथ जैन विद्यालय पट्टालम का 26 वां वार्षिक खेल दिवस आयोजित

तेरापंथ जैन विद्यालय पट्टालम का 26 वां वार्षिक खेल दिवस आयोजित

Sagevaani.com /चेन्नई: तेरापंथ जैन विद्यालय, पट्टालम, चेन्नई का 26वॉ खेल दिवस नेहरू स्टेडियम में प्रातःकालीन बेला में दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ईष्ट वंदना से किया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्यों व मुख्य अतिथि के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। छात्रों द्वारा भव्य मार्चपास्ट किया गया। खेल सचिव शशिप्रभा ने मशाल प्रज्जवलित की। मुख्य अतिथि श्री धर्मेन्द्र प्रताप यादव आईएएस, प्रिंसीपल सेकेट्री टू गवर्मेन्ट हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट, टैक्सटाइल एंड खादी डेवलेपमेंट गवर्मेंट ऑफ तमिलनाडु का सम्मान विद्यालय कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा किया गया। स्वागत भाषण प्रधानाचार्य श्रीमती आशा क्रिस्टी ने दिया। मुख्य अतिथि ने विद्यालय के राजकीय स्तर पर प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया। कप्तानों ने निष्पक्ष जाँच के लिए शपथ ग्रहण ली। पश्चात् सन् 2024 के खेलों की उद्‌घोषणा की गई। चारों हाउस के बच्चों ने ब्लिंग शो का अविस्मरणीय प्रर्दशन किया। मुख्य अतिथि ने शिक्षकों का आभार व्यक्त किया व टीम वर्क की सराहना की। विद्यालय के होनहार जोशीले छात्रों द्वारा गणपति बप्पा मोरया पर बड़ा ही गर्वीला डांस किया। छात्रों ने कठिन से कठिन योग बड़ी ही आसानी से किये।

बच्चों ने प्राइमरी ड्रिल में भविष्य के ओलपिंक प्लेयरस को दर्शाया। मार्शल आर्टस में छात्रों, शिक्षको और माताओं का अद्भूत प्रदर्शन देखने को मिला। बच्चों ने अटलेटिक इवेन्टस में भाग लिया। प्रथम बार मैनेजमेंट इवेन्टस दर्शाकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया गया। पेरेन्टस इवेन्टस में अभिभावकों ने भाग लेकर छात्रों की खुशी में चार चाँद लगा दिए। मध्याहन मुख्य अतिथि का स्वागत व्यक्तव्य से विद्यालय महासंवाददता श्री संजय भंसाली ने देते हुए मुख्य अतिथि की समाज को दी हुई सेवाओं से सभी को अवगत करवाया।

मुख्य अतिथि श्री तिरु एक्सवीर तालेवान सारुगुनम, एवं आईपीएल प्लेएर सेलेक्टर रांजी इयडर ड्यूलीप ट्रॉफी 2023-25 विजेता का स्वागत विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्यों ने किया। मुख्य अतिथि ने प्रतिभाशाली छात्रों को पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया। वेलकम डाँस पर बच्चों ने पुराने एवं नये गानों पर ठुमकती छात्राएँ रंग बिरंगी पोशाकों में बहुत ही मनमोहन प्रदर्शन किया। गर्ल्स पिरामिड में कठिन से कठिन अभ्यास सहजता से किये। जिमनास्टीक और बॉय पिरामिड के छात्रों ने अद्‌भुत प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया।

क्लोसिंग मार्च पास्ट करके छात्रों का उत्साह चरम सीमा पर था। पी.टी. विभाग प्रमुखा श्रीमती कविता के द्वारा वार्षिक खेल सम्बंधित गतिविधियों की जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि ने बच्चों का प्रोत्साहन बढ़ाते हुए उनके टीम वर्क की प्रशंसा की। बैनड के बच्चों ने अपनी कला की सुंदर प्रस्तुती दी। इन्डोर व आउटडोर खेलो में प्रथम व द्वितीय आए छात्रों को पारितोषिक किया गया। अंत में कार्यक्रम के प्रति आभार प्राइमरी इंचार्ज श्रीमती युवरानी ने किया।

समाचार सम्प्रेषक : स्वरूप चन्द दाँती

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Skip to toolbar