प.पू. आचार्यदेव श्री तीर्थभद्रसूरीश्वरजी म.सा.की शुभ प्रेरणा से श्री चन्द्रप्रभु जैन नया मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान व श्री गुजराती श्वेताम्बर मूर्तिपूजक जैन संघ के सहयोग से श्री तमिलनाड जैन महामंडल द्वारा अठ्ठाई व अठ्ठाई से ऊपर के तपस्वियों के पच्चक्खान की भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया । श्री प्रवीणभाई मफ़तलाल मेहता गुजराती वाड़ी में सुबह 7 बजे सभी तपस्वी एकत्रित हुए, जहाँ श्री तमिलनाड जैन महामंडल द्वारा सभी तपस्वियों का बहुमान किया गया ।
वहा बिराजित प. पू. मुनिराज श्री चंद्रयशविजयजी म. सा. ने सभी तपस्वियों को मांगलिक सुनाया । तत्पश्चात सभी तपस्वियों की शोभा यात्रा घोड़ा बग्गी, बैंड व ढोल की मधुर ध्वनि के साथ हजारो की संख्या में उपस्थित लोगों के साथ मिन्ट स्ट्रीट, ताता मुथैया स्ट्रीट,अन्नापिल्लै,गोविंदाप्पा
बाद में श्री चन्द्रप्रभु जैन नया मंदिर ट्रस्ट द्वारा बहुमान के लाभार्थी मोहनलाल चंदनमल श्रीश्रीमाल ,पादरू परिवार द्वारा बहुमान किया गया । श्री आदिनाथ जैन युवक मंडल,सहुकारपेठ व श्री गोड़वाल जैन युवा संगठन ने सम्पूर्ण व्यवस्था संभाली ।