चेन्नई. श्री सुमतिनाथ भगवान जैन श्वेताम्बर तपागच्छ (चर्तु:) मूर्तिपूजक संघ ट्रस्ट रायपुरम के तत्वावधान तथा आचार्यवृंद मुक्तिप्रभ सूरी व विनीतप्रभ सूरी एवं अन्य संतों के सान्निध्य में रविवार को तपस्वी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस मौके पर सवेरे संतों की निश्रा में भव्य वरघोड़ा निकाला गया जो सुमतिनाथ जैन मंदिर से रवाना होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए सुमतिनाथ उपाश्रय पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित हुआ। यहां आयोजित समारोह में गुरु भगवंतों की पूजा की गई एवं सभी सौ तपस्वियों का अभिनंदन किया गया।
अर्हमप्रभ मुनि ने ग्यारह एवं हितप्रभ मुनि ने आठ उपवास की तपस्या की है। इस मौके पर महानगर से अनेक गणमान्य लोगों के अलावा सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। समारोह में श्री सुमतिनाथ ट्रस्ट मंडल, श्री सुमतिनाथ युवा मंडल व ज्ञान युवक मंडल का सहयोग सराहनीय रहा।