महावीर इंटरनेशनल चेन्नई द्वारा पाश्र्व पद्मावती गौशाला चेरिटबल ट्रस्ट के साथ मंगलवार को तंडलम गौशाला में निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। टी.नगर निवासी संघवी कल्याणीदेवी एवं सज्जनराज नाहर के सहयोग से आचार्य श्रीमद विजय तीर्थभद्र सूरी के सान्निध्य में शिविर की शुरुआत हुई।
शिविर में डा.अग्रवाल आई हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने सेवाएं देते हुए 140 लोगों की आँखों की जांच की। इनमें से जिन लोगों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया उनकी सर्जरी करवाई जाएगी।
इसके अलावा जांच में आंखें कमजोर पाई जाने के कारण ८१ लोगों को तीन जून को चश्मे बनाकर दिए जाएंगे। फ़तेचंद जैन, निरंजन, सोलंकी हीरालाल कोठारी, दिनेश लखावत, ज्ञानचंद कटारिया, भंवरलाल जैन, विवेक नाहर व दिनेश समदडिय़ा का शिविर में सहयोग सराहनीय रहा।