अभय बागरेचा होंगे मुख्य संयोजक, आमंत्रण पत्रिका जारी
इंदौर। मां पद्मावती के परम उपासक, कृष्णगिरी शक्तिपीठाधिपति, राष्ट्रसंत डॉ वसंतविजयजी ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को किसी भी कार्य को मन से करने की जरूरत है। हर कार्य को ट्राई कर रहे युवाओं के नाम अपने प्रेरणादाई संदेश में संतश्री ने कहा कि जो कार्य सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए मन से किया जाता है वह कार्य, कार्य नहीं सिद्धि होती है।
यहां श्रीजी वाटिका में 36 दिवसीय विशेष साधना आराधनार्थ विराजित संतश्री की निश्रा में आगामी 29 सितंबर से 8 अक्टूबर तक श्री नवरात्रि दिव्य आराधना भक्ति महा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य संयोजक अभय बागरेचा को बनाया गया है। संतश्री की निश्रा में आयोजन की आमंत्रण पत्रिका भी जारी की गई। बागरेचा के साथ अनिल चौधरी, जितेंद्र बाफना, तरुण सेठिया व संजय कुमार ने यह पत्रिका जारी की।
उन्होंने बताया कि युवा वर्ग को धार्मिक भक्ति की शक्ति का एहसास कराने के उद्देश्य से यह आयोजन इंदौर ही नहीं मध्य प्रदेश के इतिहास में आध्यात्मिक जगत में नया कीर्तिमान रचेगा। बागरेचा ने बताया कि रविवार 29 सितंबर को स्थानीय खालसा स्टेडियम से श्रीजी वाटिका तक भव्य वरघोड़ा निकाला जाएगा, जिसमें पहली बार एक साथ 54 बग्गियों में 54 स्वरूपों में मां पद्मावती तथा 108 महिलाएं कलश यात्रा में शामिल होगी। इसी दिन कलश स्थापना के साथ 108 जोड़े युक्त श्री नाकोडा भैरव अनुष्ठान पूजन होगा।
इसके बाद प्रतिदिन होने वाले कार्यक्रमों में क्रमशः सिद्धचक्र महापूजन,108 पार्श्वनाथ महापूजन, श्री गणधर गौतम स्वामी महा पूजन, 108 जोड़े युक्त श्री पद्मावती महापूजन-हवन, महाप्रभाविक उवसगहर महाअनुष्ठान पूजन,श्री शक्रस्तव महाअभिषेक अनुष्ठान, 504 जोड़े युक्त महालक्ष्मी पूजन विधान, 24 तीर्थंकर युक्त नवग्रह पूजन व अष्टोत्तरी शांति स्नात्रपूजन के साथ आयोजन सम्पन्न होगा।
अभय बागरेचा ने बताया कि 10 दिवसीय आयोजन में अनेक राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर के बॉलीवुड एवं टीवी कलाकार हास्य भक्ति की मनोरंजक प्रस्तुतियां यहां देंगे। इनमें इंटरनेशनल ड्रमर शिवमणि, पंजाबी पॉप सिंगर दलेर मेहंदी व तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल के विभिन्न कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पारस चैनल, डीजीचैनल व एसआर केबल पर लाइव होगा।
मध्य प्रदेश के इतिहास में पहली बार यह रहेगा ऐतिहासिक मुख्य आकर्षण..
मध्य प्रदेश के इतिहास में पहली बार नवरात्रि पर्व पर गुरुदेव श्री डॉ वसंतविजयजी मसा के दिव्य प्रवचन व महा मांगलिक के साथ श्रीजी वाटिका में बनाए गए स्वर्ण मंदिर में परमात्मा के देदीप्यमान दर्शन का लाभ श्रद्धालुओं को मिल सकेगा। अनेक दुर्लभ एवं लाभकारी पौधों की प्रदर्शनी लगेगी।
100 × 64 फीट का मंच व 80 फिट का स्वागत द्वार पहली बार बनेगा। 13 फीट की मां पद्मावती व 9 – 9 फिट की मां लक्ष्मी व मां सरस्वती की मूर्तियां भक्ति पांडाल में विराजित की जाएंगी। 108 – 108 किलो घी व तेल के दो विशाल अखंड दीपक प्रज्वलित रहेंगे। 25 से अधिक विभिन्न कलाकार नवरात्रि की भक्ति कराने इंदौर आएंगे।
इसके अलावा 108 – 108 जोड़ों द्वारा भैरव महापूजन, पार्श्व पद्मावती व महालक्ष्मी माता पूजन कराया जाएगा। आयोजन को भव्य एवं गरिमामय बनाने के लिए अभय बागरेचा के संयोजन में बड़ी संख्या में सेवाभावी गुरुभक्तों में उत्साह बना हुआ है।