जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, चेन्नई के दो वर्षीय कार्यकाल की सानन्द परिसम्मपन्नता के अवसर पर अध्यक्ष श्री धरमचन्द लूंकड़ द्वारा समस्त पदाधिकारीगण, कार्यसमिति सदस्यगण, विशेष आमंत्रित सदस्यगण, परामर्शकगण, क्षेत्रीय सहयोगीगण हेतु स्नेह मिलन का आयोजन ग्रीम्स रोड़ स्थित होटल जलपान में किया गया|
नमस्कार महामंत्र के मंगल स्मरण के साथ प्रारम्भ कार्यक्रम में श्री धरमचन्द लुंकड़ ने परमाराध्य आचार्य प्रवर के द्वारा चेन्नई श्रावक समाज को आध्यात्म रूपी धर्म गंगा से निष्णांत करने पर पुज्य प्रवर के प्रति पुरे श्रावक समाज की ओर से कृतज्ञता ज्ञापित की! श्री लुंकड़ ने अपने दो वर्षीय इस कार्यकाल में सम्पूर्ण तेरापंथ समाज विशेषकर पदाधिकारीयों, समिति सदस्यों इत्यादि से मिले अतुलनीय आत्मीय सहयोग, स्नेह के लिए साधुवाद देते हुए, आगे भी धर्मसंघ की सेवा में संलग्न बने रहने का आह्वान किया!
श्री अमरचन्द धरमचन्द लुंकड़ परिवार द्वारा आयोजित इस स्नेह मिलन कार्यक्रम में सभा उपाध्यक्ष श्री अशोक खतंग, ट्रिप्लीकेन तेरापंथ ट्रस्ट के मुख्यन्यासी श्री गौतमचन्द सेठिया, श्री अशोक लूणावत, श्री तेजराज पुनमिया, श्री रमेश बोहरा, महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती कमला गेलड़ा ने श्री धरमचन्दजी लुंकड़ द्वारा इस दो वर्षीय कार्यकाल में तेरापंथ समाज को नई ऊँचाईयां प्रदान करने एवं उन्हें समाज सेवा में योगभूत बनने हेतु अवसर प्रदान करने के लिए उनको धन्यवाद दिया!
सभा के पदाधिकारीयों द्वारा श्री धरमचन्द लुंकड़ का स्मृतिचिह्न द्वारा सम्मान किया! सभा मंत्री श्री विमल चिप्पड़ ने अपनी भावाभिव्यक्ति देते हुए कुशल संचालन एवं श्री रमेश खटेड़ ने आभार ज्ञापन किया!