जिनशासन प्रभाविका साध्वी डाँ. श्री कुमुदलताजी म.सा, स्वर साम्राज्र्ञी श्री महाप्रज्ञाजी म.सा, साध्वी डाँ. श्री पद्मकिर्तीजी म.सा, साध्वी श्री राजकिर्तीजी म.सा ठाणा-4 के सानिध्य में 20/3/2019 आज बुधवार को श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ सेलम में होली चतुर्मास के साथ होली का इतिहास एवंपूज्य गुरुदेव श्री विमल मुनि जी महाराज साहब की पुण्यतिथि गुणुवाद सभा के रूप में मनाई गई।
इस अवसर पर बेंगलुरु श्री संघ चेन्नई श्री संघ एवं महिला मंडल श्री कालास्त्री से रेणिगुंटा से आधी कई जगह से भक्तों ने आकर अपने भाव रखें एवं होली पर्व मनाया आज की गौतम प्रसादी का लाभ सेलम श्री संघ की ओर से रखी गई थी।