चेन्नई. जयमल जैन श्रावक संघ के तत्वावधान में जे.पी.पी जैन महिला फाउंडेशन द्वारा वेपेरी स्थित जय वाटिका मरलेचा गार्डन में शनिवार को जयमल प्रीमीयर लीग (जे. पी. एल 2019) के दूसरे राउंड का आयोजन हुआ।
साध्वी श्रीनिधि, श्रुतनिधि. सुधननिधि के सान्निध्य एवं निर्देशन में आयोजित खेल मनोरंजन के साथ ज्ञान वर्धन के इस अभियान में प्रत्येक प्रतियोगियों को क्रिकेट के रूप में क्विज प्रतियोगिता हुई। इस राउंड में वडपलनी, साहुकारपेट, टी. नगर, प्रज्ञा संघ, आयनावरम, किलपॉक, अन्नानगर, ताम्बरम की महिला मंडलों की 11-11 सदस्यों ने हिस्सा लिया।
साहुकारपेट, ताम्बरम, टी. नगर, अन्नानगर की टीम विजेता रही। कार्यक्रम का संचालन कमला बोहरा ने किया। श्वेता कोठारी, पूजा बोहरा ने कॉमेंट्री की। शोभा बोहरा, सुमन डुंगरवाल ने अंपायरिंग की। प्रतियोगिता को सफल बनाने में अध्यक्ष ललिता कोठारी, मंत्री संतोष गादिया, सहमंत्री अंजू मुथा का सहयोग रहा।