गुडियातम. मुनि ज्ञानेन्द्र कुमार ने अपने सहवर्ती मुनि विमलेश कुमार के साथ गुडियातम में तेरापंथ भवन में मंगल प्रवेश किया। इस अवसर पर सभा महिला मंडल, ज्ञानशाला युवक परिषद ने उनकी अगवानी एवं स्वागत किया।
इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए मुनि ने कहा हमारा मुख्य लक्ष्य है हम अपने जीवन को सुन्दर बनाएं। जीवन ज्ञान और संयम से उज्ज्वल बनता है। आगामी ३१ मई को गुरुदेव का प्रवास भी यहां होने वाला है।
तमिलनाडु स्तरीय मंगल भावना समारोह आयोजित किया जाएगा। मुनि विमलेश ने कहा संत सरिता की तरह विचरण करते हैं और जहां भी जाते हैं सरसब्ज बनाते हैं। हमेशा सन्तों के प्रवास का लाभ उठाने के लिए तत्पर रहें।