पूज्य महासती उपप्रवर्तिनी पूज्य श्री दिव्य ज्योतिश्रीजी म.सा.आदि ठाणा -6 के सानिध्य में के श्री महावीर भवन नागदा जंक्शन मे ज्ञान वर्धक प्रवचन की श्रृंखला निरंतर चल रही है जप, तप, एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रति योगिताओं का भी आयोजन शुरू हो गया है छोटे महासती पूज्य श्री काव्याश्रीजी म.सा.ने मधुर प्रवचन में फरमाया की जिस तरह से हम रोज कपड़े बदलते हैं उसी तरह हमारी आत्मा भी हर जन्म में नया शरीर धारण करती हैं हमारा मानव जन्म सूर्य की भांति है +बचपन बाल सूर्य के समान, युवावस्था दोप. तेज सूर्य के समान, और वृद्धावस्था सांध्य के ढलते सूर्य के समान होता है इसी प्रकार पूज्य महासती श्री दिव्यज्योति जी म.सा. ने फरमाया कि जब जीवन मे पाप कर्म का क्षय होता है तभी आत्मिक सुख की प्राप्ति होती है और ये”धर्म” के बैगर असंभव है धर्म कल्पवृक्ष के समान होता है संसार के सारे सुख एवं सार भूत तत्व”धर्म” मे ही है।
सात दिवसीय भव्य गुरु श्री आनंदऋषि जन्म जयंती महोत्सव
श्री स्थानकवासी जैन श्री संघ आदरणीय बंधुओं सादर जय जिनेन्द्र पूज्य महासती पूज्य श्री दिव्यज्योतिजी म.सा.आदि ठाणा -6 के सानिध्य में परम् पूज्य गुरुदेव आचार्य सम्राट पूज्य श्री आनंदऋषिजी म.सा.की जन्मजयंती सप्ताह दिनांक 25/07/2022 से 31/07/2022 तक सात दिवसीय विभिन्न कार्यक्रम के रूप में मनाया जाएगा ये सात दिवसीय कार्यक्रम इस प्रकार हैं👇👇👇 1️⃣ 25 तारीख सोमवार पहला दिन उपवास दिवस* *2️⃣26 तारीख मंगलवार नवकारसी दिवस* *3️⃣27 तारीख बुधवार को भजन एकासना दिवस(जितनी देर भजन उतनी देर भोजन)* *4️⃣28 तारीख गुरुवार को पोरसी दिवस एवं”महासंतिकर सह-जोड़े जाप”का भव्य आयोजन किया जाएगा* *5️⃣29 तारीख शुक्रवार को “”सम्पूर्ण जैन समाज”” का आयंबिल तप महोत्सव दिवस* *6️⃣30 तारीख शनिवार को भव्य ब्यासना दिवस एवं भजन प्रतियोगिता दिवस* एवं अंतिम सातवे दिन *7️⃣31 तारीख को पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री आनंदऋषिजी म.सा.की सामूहिक गुणानुवाद सभा का आयोजन किया जायेगा। अतः आप सभी धर्मप्रेमी बंधुजनों से अनुरोध है कि आप उपरोक्त सभी कार्यक्रमों में भाग लेकर इस भव्य आयोजन को सफल बनाएं।
*जय जिनेन्द्र 🙏*