चेन्नई. समणी श्रीनिधि, समणी श्रुतनिधि के सान्निध्य में पुरुषवाक्कम स्थित एएमकेएम ट्रस्ट में रविवार को जरुरतमंद और दिव्यांग बच्चों के लिए निशुल्क कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इसमें 650 से अधिक बच्चे भाग लेंगे। बच्चे दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों और अनाथाश्रम के हैं। कार्यक्रम में पोलारिस ग्रुप के सीईओ अरुण जैन, फिल्म निर्माता चंद्रप्रकाश तालेड़ा उपस्थित होंगे। कार्यक्रम का आयोजन बाबूलाल, रंजीत, गौतम, निर्मल, अरविंद बोकाडिय़ा परिवार के सहयोग से किया जा रहा है।