चेन्नई. तिरुपति से प्रस्थान कर जय धुरंधरमुनि, जयकलशमुनि व जयपुरंदरमुनि गुरु जयमल जैन शुभ पाश्र्व पद्मोदय गौशाला पहुंचे जहां गौशाला के संस्थापक प्रसन्नचंद छाजेड़ ने उनकी अगवानी की।
इस मौके पर ओसवाल गार्डन संघ के बीस सदस्यों के दल ने उपस्थित होकर 14 जनवरी को आयोजित दीक्षार्थी अभिनंदन समारोह के लिए विनती प्रस्तुत की।
रायपुरम व थाउजेंड लाइट संघ के पदाधिकारियों ने अगले चातुर्मास की विनती रखी। मुनिगण के सान्निध्य में 15 जनवरी को संक्रांति पर महामांगलिक एवं तमिलनाडु प्रवेश कार्यक्रम होगा जिसमें चेन्नई व बेंगलूरु समेत अनेक स्थानों से श्रद्धालु हिस्सा लेंगे।