कोलकाता. नववर्ष के उपलक्ष्य पर माता जमवाय का आशीर्वाद पाने तथा नई पीढ़ी को भारतीय सभ्यता और संस्कृति से जोड़े रखने के लिए उद्योगपति ज्योति सोंथलिया की ओर से माता का महा उत्सव आयोजित किया गया।
बालीगंज स्थित 27, हिंदुस्तान पार्क में मंगलवार की शाम मां की संध्या आरती के साथ प्रारंभ हुए इस आयोजन में पूरी रात भजनों की अमृतवर्षा हुई। इस दौरान न केवल बड़े-बुर्जुग बल्कि वहां मौजूद युवा वर्ग भी भक्तिरस में खूब झूमे और भजनों का आनंद उठाया।
समारोह में विशेष अतिथि के रूप में पहुंचकर विदुषी प्रेमा पांडुरंग ने कार्यक्रम की रौनक बढ़ाई और माता के गीतों के साथ ही कृष्ण भगवान के गीतों को गाकर माहौल को भक्तिमय कर दिया।
ज्योति सोंथलिया ने कहा कि वे पिछले 15 सालों से नववर्ष के पहले दिन मां का ज्योत,आरती व कीर्तन का आयोजन कर अपना पहला दिन उनके चरणों में समर्पित करते हैं।
उन्होंने कहा कि एक ओर जहां इससे हमारे मन को शांति और हमें मां का आशीर्वाद प्राप्त होता है। वहीं दूसरी ओर हमें देखकर हमारे बच्चे व आज की युवा पीढ़ी हमारी सभ्यता और संस्कृति से जुड़ते हैं और जानते हैं। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद हैं कि भविष्य में हमारे बच्चे भी इस प्रथा को आगे ले जाएंगे।
वहीं उनकी पत्नी नीलम सोंथलिया ने कहा कि मां की श्रद्धा दिल से आती है और साल के पहले दिन उनकी पूजा-अर्चना कर हम उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। साथ ही इससे हमारी सभ्यता और संस्कृति का भी विकास होता है। उन्होंने कहा कि न केवल वे बल्कि उनके परिवार के युवा व बच्चे भी इस भक्ति रस में डूब कर मां जमवाय का आशीर्वाद ग्रहण करते हैं।