श्री साधुमार्गी शांत क्रांति संघ नायक आचार्य भगवंत 1008 पुज्य श्री विजयराजजी महाराज साहब के जन्मोत्सव पर आज AMKM जैन स्थानक, विला नं. 7, बिन्नी मिल, नोर्थ टाऊन, पेरंबुर चेन्नई में रक्तदान शिविर लगाया, जिसमें 38 भाई, बहनों ने रक्तदान किया, तथा आंखों का केंप (Eye Camp) भी लगाया, जिसमें 70 भाई, बहनों ने आंखों का निरीक्षण करवाया।
कल दिनांक 26 सितंबर को अनाथाश्रम में भोजन वितरण, 27 सितंबर को गौशाला में चारा, गुड़ एवं कबुतरों को दाना, 28 सितंबर को नमोत्थुणं जाप,एवं विजय चालिसा, तथा 29 सितंबर को एकासना दिवस के रुप में मनाया जायेगा।