आचार्य श्री महाश्रमण के सान्निध्य में हुआ विमोचन*
तेरापंथ युवक परिषद, चेन्नई द्वारा आचार्य श्री महाश्रमण चातुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति, चेन्नई के सहयोग से प्रकाशित *“चेन्नै चातुर्मास 2018 – संस्मरणों का वातायन* का विमोचन कर्णाटक में मयलपुरा ग्राम में विराजित *आचार्य श्री महाश्रमण जी* के सान्निध्य में किया गया।
पूज्यप्रवर ने पुस्तक का गहराई से अवलोकन करते हुए फरमाया कि *यह अच्छा संकलन है, प्रयास अच्छा है। आचार्य श्री महाश्रमण चातुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति के अध्यक्ष श्री धरमचन्द लुंकड़, महामंत्री श्री रमेश बोहरा सहित तेयुप के निवर्तमान अध्यक्ष श्री भरत मरलेचा, वर्तमान अध्यक्ष श्री प्रवीण सुराणा, निवर्तमान मंत्री श्री मुकेश नवलखा, वर्तमान मंत्री श्री दिलीप भंसाली, तेरापंथ सभाध्यक्ष श्री विमल चिप्पड़, संगठन मंत्री श्री विनोद डागा, अभातेयुप सहमंत्री श्री रमेश डागा आदि उपस्थित थे।
संपादक श्री रमेश खटेड और सहसंपादक श्री महेंद्र सेठिया ने संस्मरणों के प्रकाशन के संदर्भ में विस्तृत जानकारी निवेदित की। गुरुदेव से मंगलपाठ श्रवण करने के पश्चात पुस्तक साध्वी प्रमुखाश्री कनकप्रभा, मुख्य मुनिप्रवर, साध्वी नियोजिकाजी एवं साध्वीवर्याजी को भी निवेदित की। समस्त चारित्रात्माओं ने कार्य की प्रशंसा की।