साध्वी कुमुदलता व अन्य साध्वीवृन्द के सान्निध्य एवं सुलूरपेट श्री संघ के तत्वावधान में सुलूरपेट युवा संघ द्वारा राकेट विहार ग्रुप का उद्घाटन किया गया। इस ग्रुप के आयोजन के तहत अमावस्या को मनाई जाने वाली कर्नाटक गजकेसरी गणेशीलाल की पुण्य तिथि से हर अमावस्या पर गरीबों को भोजन एवं घर-घर अनुष्ठान की योजना साध्वीवृन्द ने बताई। इस योजना के तहत प्रथम अष्टमंगल के रूप में अमावस्या के सहयोगी परिवारों ने इस नए कार्य को सुलूरपेट में कराने का संकल्प लिया। इस अवसर पर श्रीकालाहस्ती संघ के अध्यक्ष रमेश कोठारी तथा अन्य उपस्थित थे।
इस योजना को प्राप्त करने के लिए प्रथम अष्टमंगल के रूप में आज अमावस्या के लाभार्थी
प्रथम लाभार्थी : श्री पारसमलजी सुनील कुमार जी पीपाड़ा
द्वितीय : श्री पारसमलजी सुनीलकुमारजी रूनीवाल
तृतीय : श्रीमान सोहनराजजी प्रदीपकुमारजी भंडारी
चतुर्थ : श्रीमान जयचंदजी दिनेशकुमार पीपाड़ा
पंचम : श्रीमान लालचंदजी नरेंद्रकुमारजी छाजेड़
छठा : श्रीमान सुरेशकुमारजी शिवदीप रांका
सप्तम : श्रीमान नेमीचंदजी आनंदकुमारजी रांका
अष्टम : श्रीमान कपूरमलजी नरपतजी जांगीड़
लाभार्थी परिवार में संकल्प लेकर इस नए कार्य को सुल्लुरपेट में करने का संकल्प लिया ।
इस सत्कार्य का आयोजन सुनीलकुमार नितेशकुमार शिवदीप रांका ,नरेंद्रकुमार आनंदकुमार आदि युवकों ने बीड़ा उठाया ।इस संकल्प में श्रीकालाहस्ती संघ के अध्यक्ष रमेशजी कोठारी आदि सदस्य गण उपस्थिति थे ।
विहार सेवा में चेन्नई से श्री सुनीलकुमार सुराना, श्री राजेंद्र वैद्यमुथा,श्री संघ श्रीकालाहस्ती ,श्री संघ सुल्लुरपेट वालों ने विहार सेवा का लाभ लिया । साध्वी श्री पद्माकीर्तीजी म.सा. ने कहा साधु संतों की विहार सेवा सर्वश्रेष्ठ सेवा है । जो भरा नहीं भावों से , बहती जिसमें रसधार नहीं , वह हृदय नहीं बस पत्थर है जिसमें साधु-संतों की सेवा का लक्ष्य नहीं । विहार सेवा एक जिनवाणी की सुरक्षा है , विहार सेवा एक गुरु भगवंतो की सेवा है, विहार सेवा एक संस्कार की सुरक्षा है , विहार सेवा एक कर्मों की निर्जरा है , विहार सेवा एक जिनशासन की सुरक्षा है ।
इस सेवा लाभ लेकर चेन्नई श्री श्रमण संघ, गुरु दिवाकर कमला युवा संघ एवं गुरु दिवाकर कमला महिला मंडल, बहू मंडल, गुमड़ीपुंडी, माधवराम, सुल्लुरपेट एवं श्री श्रीकालाहस्ती सेवा में संगठन है इनकी सेवा का अभिनंदन करते हुए साध्वी जी कहा साध्वी मंडल आगामी कार्यक्रम 30 दिसंबर 2018 रविवार श्री कालाहस्ती स्थानक में प्रवेश होगा एवं अनुष्ठान 31 दिसंबर पौष दशम के प्रसंग पर लोढ़ा परिवार के प्रांगण में पाश्र्वनाथ अनुष्ठान एवं प्रवचन 1 जनवरी 2019 नववर्ष के पावन प्रसंग पर महामंगलिक ,अनुष्ठान एवं प्रवचन श्री कालाहस्ती संघ के आयोजन में गौतम प्रसादी रखी गई , सभी सहपरिवार का अनुरोध श्री संघ के अध्यक्ष रमेशजी कोठारी ने किया है ।