ट्रस्ट बोर्ड ने कार्यकर्ताओं का किया सम्मान
माधावरम्, चेन्नई: श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ माधावरम् ट्रस्ट बोर्ड, चेन्नई द्वारा जैन तेरापंथ नगर स्थित जय समवसरण में मुनि श्री सुधाकरजी के सान्निध्य में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए मुनि श्री सुधाकर ने कहा कि हर सामाजिक संस्था की रीढ़ होते है कार्यकर्ता। वे जहां अपने समय, श्रम का नियोजन करते है, वही कार्य सम्पादन में निस्वार्थ भाव से जुड़ जाते है। उसे अपना मूल समझते है, तभी कार्यक्रम भी सफलता के सौपान को प्राप्त करते हैं।
मुनि श्री ने विशेष रूप से कहा कि कार्यकर्ता चीनी की तरह होने चाहिए। मुनि श्री ने चीनी की विशेषता बताते हुए कहा कि चीनी उज्जवलता लिये होती है, उसी तरह कार्यकर्ता भी उज्जवल रहें, अपने जीवन में दाग, धब्बे लगे ऐसा कोई कार्य नहीं करें। दूसरा गुण बताते हुए कहा कि चीनी में मीठास होती है, उसी तरह आपकी बोली उन्नत, उच्चता, विराटता, सौम्यता, सारपूर्ण, विशालता लिये होनी चाहिए। एक भाषा से किसी के दिल में बैठ सकते हो और एक बात से दिल से उतर भी सकते हो।
तीसरा चीनी का गुण है मिलनसारिता। हमें हर परिस्थिति, व्यवहार, खानपान, लोगों के साथ में हिलमिल जाना चाहिए। दूसरों से पहले स्वयं को बदलने की कोशिश करना चाहिए। आपने विशेष पाथेय प्रदान करते हुए कहा कि तिनका-तिनका मिल कर झाड़ू, मोती-मोती मिल कर मोतीयों का हार, ईट-ईट मिलकर दिवार बन जाती है। उसी तरह हर एक कार्यकर्ता मिल ही स्वस्थ समाज बन सकता हैं।
ट्रस्ट बोर्ड की ओर से इस पूरे चातुर्मास काल में विशेष सेवा देने वाले कार्यकर्ताओं का पिछले कुछ दिनों की तरह आज भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रवीण सुराणा ने किया।
समाचार सम्प्रेषक : स्वरूप चन्द दाँती