श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ -तमिलनाडु के तत्वावधान में संघ के अध्यक्ष श्री प्रेमकुमारजी कवाड के नेतृत्व में तमिलनाडु में चातुर्मार्षात विराजित रत्नवंशीय महासती मण्डल के दर्शन-वन्दन-प्रवचन श्रवण लाभ हेतु प्रवास
श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ -तमिलनाडु के तत्वावधान में संघ के अध्यक्ष श्री पी प्रेमकुमारजी कवाड के नेतृत्व में क्षेत्रीय प्रधान तमिलनाडु संभाग श्री इंदरचंदजी सुराणा,संघ कार्याध्यक्ष श्री पदमचंदजी बागमार, प्रचार प्रसार सचिव आर नरेन्द्रजी कांकरिया श्रावक संघ के पूर्व मंत्री श्री उगमचंदजी कांकरिया श्री अम्बालाल जी कर्णावट श्री गणपतजी बाफना श्री ज्ञानचंदजी कोठारी श्री जैन रत्न आध्यात्मिक शिक्षण बोर्ड के संयोजक श्री अशोकजी बाफना एवं सेवाभावी श्री बी सुरेशचंदजी बाफना आचार्य पूज्यश्री हीराचंद्रजी म.सा की आज्ञानुवर्तिनी कोयमबत्तूर [ तमिलनाडु ] ओपनकारा स्ट्रीट स्थित जैन स्थानक में चातुर्मार्षात विराजित व्याख्यात्री महासतीजी श्री नि:शल्यवतीजी म.सा आदि ठाणा 5 के दर्शन-वन्दन-प्रवचन श्रवण का लाभ लिया |
पर्वत श्रृंखला पर स्थित कून्नूर, °[ जिला : नीलगिरी तमिलनाडु ] में जैन सोसायटी में स्थित जैन स्थानक में चातुर्मार्षात विराजित आज्ञानुवर्तिनी व्याख्यात्री महासतीजी श्री विवेकप्रभाजी म.सा आदि ठाणा 3 के दर्शन-वन्दन करते हुए सुखसाता की पृच्छा की |
ऊंचे पर्वत पर बसी हुई नगरी ऊटी [ नीलगिरी ] तमिलनाड में विराजित व्याख्यात्री महासतीजी श्री रुचिताजी म.सा आदि ठाणा 4 के दर्शन-वन्दन, व भावी आचार्य पूज्यश्री महेन्द्रमुनिजी म.सा के 69 वन जन्मदिवस व श्री रचनाश्रीजी म.सा के 36 उपवास के अनुमोदाणार्थ प्रवचन सभा में चरित्र आत्माओं के।प्रवचन श्रवण का लाभ लेते हुए नवदीक्षिता तपस्विनी महासतीजी श्री रचनाश्रीजी म.सा के 36 उपवास की अनुमोदना करते हुए दीक्षा के तीन माह के अन्दर ही गतिमान दीर्घ तपस्या की सुखसाता की पृच्छा की | तमिलनाडु में चातुर्मार्षात स्थलों पर विराजित महासती मण्डल की सेवा में चेन्नई पधारने फरसने व विचरण करने हेतु श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ – तमिलनाडु की ओर से विनती रखी गई |
प्रेषक :-आर नरेन्द्र कांकरिया, प्रचार प्रसार सचिव श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ -तमिलनाडु
24/25 बेसिन वाटर वर्क्स स्ट्रीट,
साहूकारपेट,चेन्नई तमिलनाडु 600 001.