बेंगलुरु। श्री गुरु गणेश सेवा समिति कर्नाटका के तत्वावधान में प्रतिमाह अमावस्या पर आयोजित होने वाले अन्नदान-महाप्रसादी का 37 वां आयोजन गुरुवार को यहां आयोजित हुआ।
समिति के अध्यक्ष गौतमचंद धारीवाल ने बताया कि स्थानीय मैसूर बैंक सर्कल, श्री हनुमान जी मंदिर के समीप आयोजित महाप्रसादी के कार्यक्रम में करीब 4500 से अधिक लोगों ने प्रसाद पाया।
जैन फ्रेंड्स एसोसिएशन के साथ लाभार्थी कालूराम अशोक कुमार नितिन कुमार रांका-कोठारी परिवार के सौजन्य से आयोजित इस अन्नदान में विजयराज लूनीया, महावीर धारीवाल, गुलाबचंद पगारिया, रतन सिंघी, उत्तमचंद मुथा, रमेश सिसोदिया, अशोक रांका, चेतन दरड़ा, पदम आछा, प्रकाश दोशी, मंजूनाथ राव व शेखर आदि ने सेवा सहयोग में योगदान किया। सभी का आभार समिति के महामंत्री निर्मल गुलेच्छा ने जताया।