आज विजयनगर स्थानक भवन में विराजित जैन सिद्धान्ताचार्य जैन दिवाकरिय साध्वीश्री प्रतिभाश्री जी म सा आदि ठाणा 5 के सानिध्य में पूज्य गुरुदेव जैन दिवाकर चौथमल जी म सा की जन्मजयन्ति बहुत ही हर्षोल्लास व उमंग के साथ गुरुदेव के जाप व सामायिक से मनाई गयी।
साध्वीश्री प्रेक्षाश्री जी व साध्वीश्री प्रेरणा श्री जी ने उनके पूरे जन्म से महाप्रयाण तक की यात्रा का जीवन परिचय कराते हुए जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में उनके गुणों व चमत्कारिक प्रभाव के वृतांत सुनाये उनके जीवन मे कई अकल्पनीय घटनाएं हुई।यह उनके संयमी जीवन का प्रभाव था।
ऐसे शुभ अवसर पर बैंगलोर के कई उपनगरों के तथा बाहर गाँव से श्रद्धालुओं के पधारने से भवन छोटा पड़ गया।आज मुम्बई के नालासुपारा श्री वर्धमान स्थानक वासी जैन संघ के प्रमुख रमेश बोहरा, उपाध्यक्ष ललित कागरेचा, मंत्री नरेंद्र लोढ़ा व अशोक लोढ़ा के नेतृत्व में संघ की ओर से सन 2023 के चातुर्मास हेतु आज गुरुदेव श्री से लिखित विनीत पत्र लेकर पुनः पधारे ओर साध्वीश्री जी श्रीचरणों में प्रस्तुत कर जोरदार वीनती रखी। जिसे साध्वीश्री प्रतिभाश्री जी ने क्षेत्र, काल, भाव इत्यादि आगारों सहित विनती को स्वीकार करके सन 2023 के चातुर्मास की घोषणा की। जैसे ही घोषणा हुई पूरा हॉल जयकारों से गुंजित हो गया। मुम्बई संघ ने महारासाहब की इस असीम कृपा हेतु कृतज्ञता ज्ञापित की,व इसमें विजयनगर संघ के सहयोग हेतु धन्यवाद दिया तथा विजयनगर संघ से पूरे चातुर्मास में समय समय पर पधारकर सेवा करने की अपील की।
विजयनगर संघ के अध्यक्ष राजेन्द्रकुमार कोठारी ने मुम्बई संघ को बधाई देते हुए सभी संघ के पूर्वाध्यक्षो वसंत कुमार रांका, घेवरचंद कटारिया,सुरेशचंद बोहरा,पुखराज मेहता व मंत्री कन्हैया लाल सुराणा ने सभी का साल माला पहनाकर अभिनंदन किया व बधाईयां दी। पूज्य गुरुदेव चौथमल जी म सा की जन्मजयन्ती के उपलक्ष में सर्व प्रथम गुरुदेव के जाप व बालिकाओं द्ववारा गीतिका व बालिका मंडल द्ववारा बहुत ही सुंदर गुरुदेव के जीवन चरित्र पर नाटिका प्रस्तुत की।
जैन कान्फ्रेंस के प्रान्तीय अध्यक्ष पुखराज मेहता विचार रखे।अविनाश लोढ़ा ने गीतिका के माध्यम से गुरु गुणगान किया।संघ द्ववारा बालिका मंडल को प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया। आज की गौतम प्रसादी के लाभार्थी परिवार कन्हैया लाल, महावीर कुमार पिछोलिया व धर्मीचंद निर्मलकुमार डाँगी दोनों परिवारों का संघ की ओर से युवा संघ के अध्यक्ष पारसमल मेहता, मंत्री शंकरलाल दक व अपनी टीम के सदस्यों के साथ साल माला पहनाकर एवं दोनों परिवारो की महिलाओं का संघ की महिला मंडल व बहु मंडल ने चुंदड़ी ओढ़ाकर सम्मान किया। आज की प्रभावना बिरदीचंद पितलिया परिवार राजाजिनगर की तरफ से वितरित कराई गई।
आज 200 प्रश्नों ज्ञानार्जन अंताक्षरी प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किये गए। जिसके तहत 1000 प्रतिभागियों में से 80 विजेताओं को विजयनगर के लाभार्थी परिवारों की ओर से रजत के सिक्कों से पुरुष्कृत किया गया। संघ के मंत्री कन्हैया लाल सुराणा ने सफल संचालन करते हुए सभी लाभार्थी परिवारों की अनुमोदना करते हुए धन्यवाद दिया व साध्वीश्री जी के मुम्बई की तरफ विहार करने पर अधिक से अधिक रास्ते की सेवा करने की विनती की।